13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US Iran tension: मध्य पूर्व में 1000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती करेगा अमरीका

US Iran tension के मद्देनजर अमरीका ने किया यह महत्वपूर्ण फैसला Gulf of Oman में हुए टैंकर अटैक के बाद अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ( Pentagon ) का एलान

3 min read
Google source verification
us troops

वाशिंगटन। अमरीका ने ईरान के साथ मध्य पूर्व में जारी तनाव के बीच 1,000 अतिरिक्त सैनिकों को नियुक्त करने का फैसला किया है। अमरीका ने यह भी फैसला किया है कि सैन्य संसाधनों की मध्य पूर्व में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। पेंटागन के नए फैसले की जानकारी देते हुए अमरीकी रक्षा सचिव पैट्रिक शहनान ने कहा कि अतिरिक्त बलों के लिए अमरीकी मध्य कमान के एक अनुरोध के जवाब में यह फैसला किया गया है।

अमरीका-ईरान तनाव: राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमरीका के साथ वार्ता से किया इनकार

ईरान से तनाव के मद्देनजर पेंटागन का अहम फैसला

अमरीकी रक्षा सचिव पैट्रिक शहनान ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, "संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष की सलाह और वाइट हाउस के परामर्श से मैंने रक्षात्मक उद्देश्यों के लिए लगभग 1,000 अतिरिक्त सैनिकों के तैनाती का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में जमीनी आधार पर खतरे को देखते हुए सैनिकों की तैनाती का फैसला किया गया है। शहनान ने आगे कहा, " टैंकरों के ऊपर हाल के हमलों ने ईरानी सेना और उनके प्रॉक्सी समूहों द्वारा शत्रुतापूर्ण व्यवहार को साबित किया है। ये नए जमीनी खतरे निश्चित रूप से संयुक्त राज्य अमरीका के कर्मियों और उसके हितों को खतरे में डालते हैं।

ईरान पर दवाब बनाने की रणनीति, अमरीका ने मध्य पूर्व में तैनात किए 1500 सैनिक

अमरीका ने जारी किए नए सबूत

अमरीका की इस घोषणा से कुछ समय पहले ही पेंटागन ने कुछ नई तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों के आधार पर इस बात का पुख्ता दावा किया गया है कि ईरानी नौकाओं ने 13 जून को ओमान की खाड़ी में हमला किए गए दो टैंकरों में एक से माइंस को हटाया था। बता दें कि अमरीका ईरान को इस हमले का दोषी मनाता है जबकि तेहरान ने मजबूती से आरोप का खंडन किया है।

अमरीका-ईरान तनाव: कुवैत ने कहा- 'युद्ध जैसे हालात से निपटने को हम तैयार'

आधुनिक हथियारों की होगी तैनाती

एक अमरीकी अधिकारी का कहना है कि खुफिया, निगरानी और टोही विमान और ट्रेंड सैन्यकर्मियों की तैनाती होगी। कई तरह के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैनात करने पर भी विचार किया जा रहा है। अमरीकी विदेश विभाग ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के सचिव माइक पोम्पियो मंगलवार को मध्य पूर्व सैन्य अभियानों की देखरेख करने वाले कमांड सेंटर की यात्रा करेंगे। अपनी यात्रा से एक दिन पहले पोम्पियो ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन अभी भी ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर विचार नहीं कर रहा है।

ईरान ने लगाया टकराव का आरोप

उधर ईरानी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अमरीकी विदेश विभाग ने पोम्पियो की मध्य कमान की यात्रा की घोषणा की है जो कि अमरीकी नीयत को दर्शाता है। ईरान ने आरोप लगाया है कि अमरीका जानबूझकर इस इलाके में टकराव को बढ़ावा देना चाहता है। बता दें कि ईरान ने सोमवार को घोषणा की कि वह अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते द्वारा निर्धारित यूरेनियम भंडार सीमा को तोड़ देगा।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..