26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान के दौरे के बाद नरम पड़ रहा अमरीका, हटाया पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगे यात्रा संबंधी बैन

इमरान खान-डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात का दिखने लगा है असर अमरीकी विदेश विभाग ने की प्रतिबंध हटाने की पुष्टि

less than 1 minute read
Google source verification
Imran Khan Donald Trump

वाशिंगटन। अमरीका इस वक्त पाकिस्तान पर नरम रूख अपनाते नजर आ रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने लगभग एक साल से अमरीका में रह रहे पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है। इस बारे में अमरीकी मीडिया से गुरुवार को जानकारी मिल रही है।

हटा पाकिस्तानी राजनयिकों पर से प्रतिबंध

अमरीकी विदेश विभाग ने बुधवार को मीडिया से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वाशिंगटन डी.सी. में पाकिस्तानी दूतावास में काम करने वाले राजनयिक और उनके आश्रितों पर लगे यात्रा संबंधी प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। बयान में विभाग ने कहा, 'पाकिस्तान सरकार ने भी वहां हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावास में हमारे कर्मियों से प्रतिबंध हटा दिए हैं।' उन्होंने कहा, 'दोनों पक्ष अपने सम्मानित कूटनीतिज्ञों के अवरोध हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

बदले की कार्रवाई से बचें, आतंकियों पर एक्शन ले पाकिस्तान: जम्मू-कश्मीर पर फैसले के बाद अमरीका

इमरान खान के अमरीका दौरे का फायदा

इससे पहले अमरीका में पाकिस्तानी राजनयिकों को बिना अनुमति के शहर से 25 मील से ज्यादा दूर नहीं जाने को कहा गया था। गौरतलब है कि यह घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमरीकी दौरे के बाद की गई है। पिछले महीने मरीका दौरे पर गए पाकपीएम ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..