31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेथ वैली में अमरीकी नौसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट की तलाश जारी

अमरीकी नौसैनिकों का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त डेथ वैली नेशनल पार्क में हुए क्रैश में सात लोग घायल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Singh

Aug 01, 2019

Plane Crash in Death valley

वाशिंगटन। अमरीकी नौसैनिकों का एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को डेथ वैली नेशनल पार्क में यह विमान क्रैश हुआ। इस घटना में सात लोग घायल हुए हैं। घायल हुए लोग वहां नौसैनिकों का अभ्यास देखने गए थे।

काले धुएं से भर गया था आसमान

घटनास्थल से 16 किलोमीटर दूर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान के क्रैश होते ही आसमान काले धुएं से भर गया। बता दें कि ऑरोन कैसेल नाम के इस प्रत्यक्षदर्शी ने ही सबसे पहले क्रैश के बार में जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए कैसेल ने कहा, 'मैंने हवा में काले धुएं उठते हुए देखा जो बिल्कुल मशरूम की तरह नजर आ रहे थे। आमतौर पर किसी रेगिस्तान में आप इस तरह के बादल नहीं देखते।' कैसेल के मुताबिक यह बिल्कुल एक बम धमाके जैसा महसूस हुआ।

पाकिस्तान: रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ सेना का विमान, 17 लोगों की मौत

पायलट की तलाश जारी

क्रैश के बाद पायलट की तलाश जारी है। बता दें कि पायलट रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था। क्रैश के चार घंटे बाद तक सेना के हेलीकॉप्टर से पायलट को ढूंढ़ने का काम जारी था। प्रत्यश्रदर इसके अलावा घायलों के इलाज के लिए घटनास्थल पर एंबुलेंस तैनात किया गया था।

मिराज क्रैश में शहीद स्‍क्‍वाड्रन लीडर की पत्‍नी एयर फोर्स में हुई शामिल, उड़ाएंगी फाइटर प्लेन

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर...

Story Loader