
लास वेगास: एक के बाद एक पोर्न इंडस्ट्री में पोर्न स्टार्स की मौत से खलबली मची हुई थी। हाल ही में अमरीका की फेमस पोर्न स्टार की संदिग्ध मौत से तो ये रहस्य और गहरा गया था कि आखिर लगातार पोर्न स्टार की मौत कैसे हो रही हैं। पोर्न स्टार की मौत का सिलसिला ऐसा चल रहा था कि पिछले 3 महीनों के अंदर पोर्न इंडस्ट्री की 5 फेसम स्टार्स की मौत हो गईं थी। इनमें से अमरीकी पोर्न स्टार ओलिविया नोवा की मौत 7 जनवरी को हुई थी। ओलिविया की मौत की जांच रिपोर्ट आ गई है और पता चला है कि उनकी मौत यूरिन के इंफेक्शन की वजह से हुई थी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नोवा की मौत किडनी तक यूरिन इंफेक्शन पहुंचने की वजह से हुई थी।
पुलिस ने सभी दस्तावेज किए हैं सार्वजनिक
आपको बता दें कि नोवा की डेडबॉडी लास वेगास के अपने घर में मौत के 12 घंटे बाद मिली थी। रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि जब उनकी डेडबॉडी मिली तो चेस्ट से उसका निचला हिस्सा नेकेड हालात में था। लास वेगास पुलिस ने ओलिविया की मौत से जुड़े सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक किया है। इन दस्तावेजों के मुताबिक नोवा के पैर पर जख्म के निशान पाए गए हैं। इन सब बातों के सामने आने के बाद पुलिस का वो शक दूर हो गया है, जिसमें उनकी हत्या का अंदाजा लगाया जा रहा था।
20 साल की ओलिविया ने हाल ही में ज्वॉइन की थी पोर्न इंडस्ट्री
आपको बता दें कि 7 जनवरी को 20 साल की ओलिविया अपने घर में मृत मिली थी। बताया जाता है कि वो कुछ दिन पहले ही छुट्टियां मनाकर लौटी थीं। क्रिसमस हॉलिडे के दौरान ही उसने एक ट्वीट कर अपने अकेलेपन का जिक्र किया था। उसने लिखा था कि, मैं अकेले ही हॉलिडे बिता रही हूं। ओलिविया का असली नाम एलेक्सिस था और उन्होंने अप्रैल 2017 में ही पोर्न इंडस्ट्री को ज्वॉइन किया था।
Updated on:
22 Jan 2018 03:12 pm
Published on:
22 Jan 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
