
Teen model Giselle
वॉशिंगटन: अमरीका की 19 साल की एक छात्रा और पार्ट टाइम मॉडल ने अपनी वर्जिनिटी को बेचने का ऐलान किया है। गिसेले नाम की इस मॉडल की वर्जिनिटी की बोली एक जर्मन एस्कॉर्ट वेबसाइट पर लगी थी। अबूधाबी के एक बिजनेसमैन ने गिसले की वर्जिनिटी को 19.5 करोड़ रुपए में खरीदा है और अब बहुत जल्द ये लड़की उस व्यापारी से मीटिंग करने जाएगी।
पॉलिटिशियन और एक्टर भी थे खरीदार
गिसेले ने बताया कि वो अब इस पैसे का सही इस्तेमाल करेगी। मॉडल ने बताया कि वो इस पैसे का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई और घूमने पर करेगी। गिसेले ने बताया कि इन पैसों से उसका सपना पूरा हो जाएगा। एक जर्मन वेबसाइट पर लगी बोली में अबूधाबी के बिजनेसमैन ने गिसले की वर्जिनिटी को 2.5 मिलियन यूरो (19.5 करोड़ रुपए) में खरीदा है। दूसरे नंबर पर लॉस एंजेलिस का ही एक एक्टर रहा, जिसने 2.4 (18.24 करोड़ रुपए) मिलियन यूरो की बोली लगाई थी। इसके बाद तीसरे नंबर पर एक रशियन पॉलिटिशयन रहा, जिसने 13.68 करोड़ रुपए की बोली लगाई।
खुद को आजाद करने का है ये तरीका- गिसेले
गिसेले ने अपना एक वीडियो बनाकर उस वेबसाइट पर अपलोड किया था, जिसमें उसने कहा था कि वो अपनी पढ़ाई के खर्च और घूमने-फिरने के शौक के लिए ऐसा कर रही है। मॉडल ने वीडियो में कहा है कि वो जो भी कर रही है, अपनी मर्जी से कर रही है। गिसेले ने कहा कि वर्जिनिटी नीलाम करने का ये ट्रेंड खुद को आजाद करने का तरीका है जिससे आप सोशल और इकोनॉमिक राइट हासिल करते हैं।
कड़ी सुरक्षा में करेगी मीटिंग
गिसेले ने कहा कि उन लोगों से मुझे झटका लगा है जो महिलाओं के वर्जिनिटी बेचने के खिलाफ हैं, अगर मैं पहली बार किसी ऐसे शख्स के साथ जाना चाहती हूं जो मेरा पहला प्यार नहीं है तो यह मेरा फैसला है.'' वीडियो में गिसेले ने कहा कि अपनी वर्जिनिटी को बेचने का ये तरीका उसने इसलिए चुना, क्योंकी ये सेफ था और अब खरीददार मिलने के बाद गिसेले अरबपति बिजनेसमैन से मिलने के लिए कड़ी सुरक्षा में जाएगी।
Updated on:
20 Nov 2017 03:24 pm
Published on:
20 Nov 2017 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
