13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका: गूगल मुख्यालय में कर्मचारियों को खसरे का डर, न्यूयॉर्क में हेल्थ इमरजेंसी लागू

खसरा संक्रमित कर्मी चार अप्रैल को गूगल के दफ्तर आया था कार्यस्थल पर इसके प्रति विशेष सतर्कता बरती जा रही है सिलिकॉन वैली में एक बैठक भी रखी गई

less than 1 minute read
Google source verification
meseals

अमरीका: गूगल मुख्यालय में कर्मचारियों को खसरे का डर, यूयॉर्क में हेल्थ इमरजेंसी लागू

सैन फ्रांसिस्को।अमरीका में खसरे का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके कारण यहां के दफ्तरों और कार्यस्थल पर इसके प्रति विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ऐसा ही एक मामला गूगल मुख्यालय में देखने को मिला। यहां पर एक खसरा पीड़ित कर्मचारी के दफ्तर आने पर चिंता व्यक्त की गई। इसके लिए अमरीका स्थित सिलिकॉन वैली में एक बैठक भी रखी गई है।

ये भी पढ़े: ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को दी सलाह, पाकिस्तान की यात्रा से दूर रहें

गूगल कर्मियों में डर बना हुआ है

बैठक में खसरे से बचाव को लेकर चर्चा की गई। कई कर्मियों ने अपने बीमार साथी की जानकारी देर से मिलने पर आक्रोश जताया। खसरा संक्रमित कर्मी चार अप्रैल को दफ्तर आया था। 13 अप्रैल को कंपनी के डॉक्टर की तरफ से आए ईमेल के बाद कई अन्य कर्मियों को इसकी जानकारी मिली।
हालांकि डॉक्टर ने स्थिति काबू में होने का भरोसा भी जताया है। इसके बावजूद गूगल कर्मियों में डर बना हुआ है।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान : अब्दुल हाफिज बने नए वित्त मंत्री, आर्थिक संकट को देखते हुए पीएम इमरान खान ने किया नियुक्त

अमेरिका के फैला है खसरे का प्रकोप

अमरीका में लगातार खसरे का प्रकोप फैल रहा है। न्यूयॉर्क में तो हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है। अमरीका को 2000 में खसरा मुक्त घोषित कर दिया गया था। इस साल अब तक 555 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। इसका कारण टीकाकरण न करना बताया है। लोगों में डर है कि खसरे के टीके से ऑटिज्म और अन्य बीमारियां होती हैं। हाल में यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया साइटों से टीकाकरण विरोधी सामग्री हटाई गई है।