अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष व स्थानीय सांसद राहुल गांधी सोमवार 24 सितम्बर को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगे। इसके पहले भी राहुल गांधी ने अमेठी का दौरा किया था। तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने राहुल गांधी को कभी जनेऊधारी ब्राह्मण के रूप में पोस्टर वायरल किया था। वहीं राहुल गांधी के कैलाश मान सरोवर की वापसी के बाद अब कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें उनके दो दिवसीय दौरे से पहले शिवभक्त के रूप में पेश कर रही है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सच्चे शिवभक्त हैं राहुल गांघी
पोस्टर के बारे में जिला अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा का कहना है कि सब का अपना-अपना नजरिया है। कोई उन्हें शिवभक्त के रूप में देखता है, तो कोई अपने नेता के रूप में देखता है और कोई अपने भाई के रूप में देखता है। ये सब का अपना-अपना देखने का नजरिया है। लेकिन इसमे कोई शक नहीं है कि राहुल गांधी सच्चे शिव भक्त हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्टर
जहां कांग्रेस बीजेपी के हिन्दुत्व के एजेंडे को फेल करने की कोशिशों में जुटी है, वहीं नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी के कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर राहुल गांधी को शिव भक्त के रूप में पेश किया है। सोशल मीडिया पर जारी किया गया यह पोस्टर वायरल हो रहा है और इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। राहुल गांधी के स्वागत में बोलबम के कांवरी राहुल गांधी का फुरसतगंज में नहर कोठी के पास स्वागत करेंगे।