
लोकसभा चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान, राहुल को मोदी का बड़ा दांव अमेठी को देंगी AK47
लखनऊ. पीएम मोदी की सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी को चित करने के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा दांव चला है। दशकों तक विकास से अछूता रहा राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी अब जल्द ही AK47 के लिए जाना जाने लगेगा। राहुल की संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार ने AK47 की फैक्ट्री लगाने का दांव खेला है। बता दें कि कलाश्निकोव राइफल AK-47 का लेटेस्ट वर्जन है। ये फैक्ट्री रूस की एक कंपनी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड साथ मिलकर बनाएगी, जिसमें 7.47 लाख कलाश्निकोव राइफल बनाई जाएगी।
आगामी 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ सकते हैं। वह जिले के मुंशीगंज स्थित एचएएल कोरवा में आयुध निर्माणी प्लांट का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके साथ वह प्लांट में निर्मित हथियारों को भी देखेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है। मंगलवार को जिलाधिकारी शकुंतला गौतम, एडीएम ईश्वरचंद्र व एएसपी बीसी दुबे के साथ प्लांट के महाप्रबंधक ने कार्यक्रम के मद्देनजर प्लांट का निरीक्षण किया व तैयारियों का जायजा लिया। सूत्रों के अनुसार पीएम हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड प्लांट का निरीक्षण भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर वह पहली बार अमेठी आ रहे है। हालांकि पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और गुपचुप कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हैं।
अमेठी में लगे प्लांट
-हिन्दुस्तान एरोनाटिकल लिमिटेड (एचएएल)
-इंडोगोल्फ फर्टिलाइजर
-बीएचईएल प्लांट
-इंडियन ऑयल यूनिट
-फूड प्रोसेसिंग इकाई
-रेल नीर प्लांट
-एसीसी
रायबरेली में लगे प्लांट
-एनटीपीसी
-सीमेंट फैक्ट्री
-रेलकोच फैक्ट्री
-आईआईटी
-राजीव गांधी पेट्रोलियम इंन्टीट्यूट
-एम्स
-इंदिरा राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
AK-47 नाम पीछे जानिए रहस्य
ये मिखाइल का ऑटोमैटिक हथियार है, इसलिए इसका नाम दिया गया आवटोमैट कलाशनिकोवा, जिसे बाद में ऑटोमैटिक कलाश्निकोव कहा जाने लगा। शुरुआती मॉडल में कई दिक्कतें थीं, लेकिन साल 1947 में मिखाइल ने आवटोमैट कलाशनिकोवा मॉडल को पूरा कर लिया। बोलने में मुश्किल होने की वजह से इसे संक्षिप्त कर AK-47 कहा जाने लगा। AK के सिर्फ AK-47 मॉडल ही नहीं है अब तो इसके कई मॉडल बाजार में उपलब्ध है, जिसमें AK-74, AK-103 आदि शामिल हैं।
जानिए एके-47 की खासियत
AK-47 वह हथियार है, जिससे पानी के अंदर से हमला करने पर भी गोली सीधे जाती है। गोलियों की गति इतनी तेज होती है, कि पानी का घर्षण भी उसे कम नहीं कर पाता है। यह बेहद सिम्पल राइफल है और बहुत आसानी से इसका निर्माण किया जा सकता है, इसलिए दुनिया में यह एक मात्र ऐसी राइफल है, जिसकी सबसे ज्यादा कॉपी की गई है। यह एक मात्र ऐसा हथियार है, जो हर प्रकार के पर्यावरण में चलाया जा सकता है और एक मिनट के अंदर इसे साफ किया जा सकता है। इस राइफल में पहले की सभी राइफल तकनीकों का मिश्रण है। अगर विस्तार से देखें तो इसके लोकिंग डिजाइन को एम1 ग्रांड राइफल से लिया गया है। इसका ट्रिगर और सेफ्टी लोक रेमिंगटन राइफल मॉडल8 से लिया गया है, जबकि गैस सिस्टम और बाहरी डिजाइन एस.टी.जी.44 से लिया गया है।
Published on:
14 Feb 2019 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
