
Beenu Singh
अमेठी. सीओ बीनू सिंह के ट्रांसफर को लेकर अमेठी एसपी सवालों के घेरे में हैं। वहीं अमेठी पुलिस ने यूपी पुलिस को भ्रमित करने वाली रिपोर्ट भी ट्वीट कर भेजी है कि जिसमें बताया गया है कि कोर्ट के निर्देशों पर ट्रकों को छोड़ा गया है।सूत्र बताते हैं कि ट्रकों को कार्यवाही करने के लिए मोहनगंज थाने सुपुर्द किया गया था लेकिन ट्रकों को बिना कार्यवाही के ही छोड़ दिया गया था। यदि ट्रको का चालान हुआ है तो एसपी साहब को चालान के दस्तावेज और न्यायलय के आदेश की छाया प्रति यूपी पुलिस को ट्वीट कर जवाब देना चाहिए था। लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि अमेठी एसपी के पास कोई सुबूत है ही नहीं। गौर करने वाली बात यह भी है कि अगर ओवरलोडिंग ट्रक रात 3 बजे छोड़े गए हैं, तो ऐसी कौन सी कोर्ट खुली थी, जिससे उन्हें ऐसा करने के निर्देश मिले। खैर, कार्रवाई तो हुई नहीं, लेकिन ओवरलोडिंग ट्रक के पकड़े जाने के कुछ ही घंटे बाद तिलोई तहसील से बीनू सिंह का ट्रांसफर अमेठी तहसील में जरूर हो गया।
क्या था मामला-
दरअसल अमेठी के तिलोई सर्किल की सीओ बीनू सिंह ने बीते दिनों नाइट ड्यूटी पर तीन ओवर लोडिंग ट्रकों को पकड़ चालान काट था। बताया गया कि ट्रकें ब्लाक प्रमुख के करीबी की थीं। ब्लाक प्रमुख क्षेत्रीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह का क़रीबी है। सीओ ने ट्रकों को पकड़ मोहनगंज थाने की पुलिस को कार्यवाही के लिए सौंप दिया था। इस बाबत स्थानीय निवासी सुनीता सिंह का आरोप है कि ट्रकों को बिना कार्यवाही के ही छोड़ दिया गया। वहीं इसके चलते सीओ बीनू सिंह का ट्रांसफर तिलोई से अमेठी कर दिया गया है।
विधायक के दबाव में हुआ ट्रांसफर-
पू्र्व में भी सीओ बीनू सिंह का कई दफा ट्रांसफर किया जा चुका है। बीजेपी विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह इसके विरोध में पार्टी छोड़ने पर भी आमादा थे, लेकिन अब जब खुद पर बात आई तो उनके सुर बदल गए। वजह है उनके क़रीबी ब्लाक प्रमुख के ओवर लोडिंग ट्रकों का उक्त अफसर द्वारा चालान करना। विधायक को ये बात अखर गई और खबर है कि उन्होंंने एसपी पर दबाव बनाकर बीनू सिंह का ट्रांसफर करवा दिया। बताया गया कि विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के दबाव में ये सब कुछ हुआ और सीओ का अमेठी सर्किल ट्रांसफर कर दिया गया। एसपी के पीआरओ विजय कुमार कहा कहना है कि शिकायतों की अनदेखी के चलते सीओ बीनू सिंह का ट्रांफर किया गया है।
Published on:
25 May 2018 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
