25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हे ने मांगी बुलेट, दुल्हन ने कहा मैं ससुराल नहीं जाऊंगी

- बुलेट गाड़ी नहीं मिलने पर दूल्हे ने विदाई से किया इनकार- ग्रामीणों ने बंधक बनाकर किया धुनाई- दूल्हा व उसके पिता समेत 7 पर एफआईआर दर्ज

2 min read
Google source verification
amethi.jpg

अमेठी. दूल्हे और उसके पिता की एक जिद को पूरा करने का वधू पक्ष ने वादा कर लिया। पर दोनों ने कहाकि अगर बुलेट गाड़ी की मांग पूरी नहीं हुई तो विदाई नहीं होगी। दूल्हे और उसके पिता लाख मान मनुहार के बाद भी माने नहीं। उसके बाद मामला बिगड़ गया। नाराज घरातियों और ग्रामीणों ने दूल्हे को जमकर पीटा। दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया। फिर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता समेत सात पर एफआईआर दर्ज की गई।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र की हुई शादी, जानिए दुल्हन किस जिले की है

दूल्हन ने शादी से किया इंकार :- जानकारी के अनुसार जायस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा केसरिया सलीमपुर में 17 मई को गांव निवासी नसीम अहमद की बेटी की शादी थी। बारात रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के रोखा गांव से आई थी। दूल्हा मोहम्मद आमिर पुत्र इमरान सज धज कर स्टेज पर बैठा था। बताया जा रहा है कि बारात पहुंचने पर घरातियों ने बारात वालों की खूब आवभगत की, हंसी खुशी निकाह की रस्म अदा की गई और बारातियों ने दावत खाई। इसी बीच दूल्हे ने खाने की रस्म के दौरान बाइक की जगह बुलेट की डिमांड रख दी। लड़की के पिता ने उसकी यह डिमांड भी मान ली और बुकिंग होते ही बुलेट गाड़ी देने को राजी हो गए। लेकिन दूल्हा व उसका पिता अड़ गए कि बुलेट के साथ ही विदाई हो गई। बात इतनी बढ़ी की ग्रामीणों ने दूल्हे को बंधक बनाकर जमकर पीटा। वहीं जब दूल्हन को इसकी जानकारी हुई तो उसने दहेज लोभियों के घर जाने से इंकार कर दिया।

दूल्हे ने तलाक दिया :- उधर सूचना पाकर जायस कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। दूल्हे व उसके पिता को कोतवाली ले आई। कोतवाली में दोनों पक्षों में घंटों वार्ता चली, अंत में हल न निकालने पर दूल्हे ने तलाक देकर पीछा छुड़ाया।

मामले की गहनता से जांच : अपर पुलिस अधीक्षक

वहीं अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि, जांच थाना क्षेत्र में एक शादी के दौरान बुलेट की मांग को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। लडक़ी पक्ष का कहना है कि शादी के दौरान बुलेट गाड़ी और अतिरिक्त धन की मांग की गई। तो वहीं लड़के पक्ष का कहना है कि शादी कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद के बाद लड़के पक्ष को एक कमरे में बंद कर कर उनके साथ मारपीट की गई। पूरे मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।