22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री योगी का आदेश बेअसर, औचक निरक्षण में बंद मिला ऑक्सीजन प्लांट

सरकार के निर्देशों के बाद भी मंगलवार को अमेठी कोविड अस्पताल में अधिकारियों की लापरवाही देखने मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
covid.jpg

यूपी सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सभी जिला अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल कराई गई। इस दौरान कई अस्पतालों की तैयारियों की पोल खुल गई।

सरकार के निर्देशों के बाद मंगलवार को जॉइंट हेल्थ डारेक्टर इरफान वजी अमेठी कोविड अस्पताल का मॉक ड्रिल करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना के लिए की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। वहीं निराक्षण करते समय कोविड हॉस्पिटल का ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला।

बंद मिला ऑक्सीजन प्लांट
हेल्थ डायरेक्टर बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए कहा, तो वो चला ही नहीं। ये मामला ज्यादा बढ़े नहीं इसलिए अधिकारी तुरंत ही वहां से वापस लौट गए। कोविड के अस्पतालों को लेकर सरकार ने कई दिनों पहले दिशा निर्देश जारी कर दिया था लेकिन सरकारी अधिकारियों इसे उतना महत्व नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: UPSRTC देगा कमाई का मौका, खोले जाएंगे सेंटर; पूरी करनी होगी ये शर्तें

इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब मंगलवार को मॉक ड्रिल टीम पहुंची तो ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा मिला। सरकार के निर्देश के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है।

मॉक ड्रिल कराने पहुंचे अयोध्या मंडल के हेल्थ जॉइंट डारेक्टर इरफान वजी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ”आज पूरे भारत मे मॉक ड्रिल किया गया है। पीएसए को छोड़कर सभी इक्विपमेंट्स ठीक हैं। पीएसए को भी ठीक करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही सभी व्यवस्थाओं को ठीक कर दिया जाएगा।”