27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यातायात होगा चालू: अनूप चंद्र पाण्डेय

मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पैकेज 1 और 2 की निरीक्षण कर इसकी कार्य प्रगति को परखा

2 min read
Google source verification
anoop chandra pandey

अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यातायात होगा चालू: अनूप चंद्र पाण्डेय

अमेठी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सुविधा ज्यादा से ज्यादा आम लोगों तक पहुंचाने के लिए गंभीर है। मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पैकेज 1 और 2 की निरीक्षण कर इसकी कार्य प्रगति को परखा। उनके साथ यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीश कुमार अवस्थी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने अमेठी के भटमऊ गांव पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

अगस्त 2020 तक शुरू होगा यातायात कार्य

इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 340 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे है, जो 6 से 8 लेन का है। इसमे टोटल 19 फ्लाइओवर 7 आरओबी 7 मेजर ब्रिज और माइनर ब्रिज 123 हैं, 223 अंडर पास हैं, 491 कन्वर्ट हैं, 4 वायर डक्ट हैं, कुल मिलाकर 8 पैकेज हैं। अभी तक इसमे 96 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण हो चुका है। अगले पंद्रह दिन मे अवशेष कार्यवाही पूरी किया जाएगा। मार्ग पर पड़ने वाले अवशेष 224 पेड़ों के काटे जाने का समय भी 15 दिन निर्धारित करते हुए गोमती पर पुल निर्माण शुरू कराए जाने को कहा।

ये भी पढ़ें:यूपी की इन 12 सीटों पर इस महीने हो सकता है उपचुनाव

अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पैकेज 1 और 2 के निरीक्षण के बाद वे पैकेज 3 व 4 की प्रगति के लिए सुल्तानपुर रवाना हुए। यहां उन्होंने अब तक किए निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद पैकेज 5 और 6 के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आजमगढ़ और पैकेज 7 व 8 की समीक्षा के लिए गाजीपुर रवाना हुए।