
bdgbh
अमेठी. 2019 लोकसभा इलेक्शन से पहले यहां संजय गांधी हास्पिटल को लेकर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि मेडिकल कॉलेज के नाम पर सरकार से तीस साल के लिए लीज पर जमीन ली गई है। जमीन पर गांधी परिवार ने ट्रस्ट का हॉस्पिटल बनवाया है। वैसे बीते वर्ष भी अमेठी में ये मुद्दा गर्मा चुका है।
मेडिकल कॉलेज नसीब न होने का कारण कांग्रेस
अमेठी को मेडिकल कॉलेज नसीब न होने का कारण लीज पर ली गई जमीन पर गांधी परिवार के ट्रस्ट का हॉस्पिटल चलवाना है। अगर कांग्रेस इस जमीन को राज्य सरकार को वापस कर देती है, तो इस जमीन पर भाजपा मेडिकल कालेज बनवाएगी।
अमेठी सांसद राहुल गांधी अस्पताल के ट्रस्टी
आपको बता दें कि 5 नवंबर 1981 को कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अमेठी के मुंशीगंज में 64 बीघा 18 बिस्वा 7 धुर करीब 42 एकड़ जमीन 30 साल के लिए लीज पर ली थी। लीज पर ली गई जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने के बजाय अस्पताल खोल दिया। अब तक 37 साल का वक्त बीत चुका है, उसके बाद भी कांग्रेस ने तीन साल के फिर से जमीन का रिनुअल करवा लिया। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और अमेठी सांसद राहुल गांधी इस अस्पताल के ट्रस्टी हैं।
भाजपा सरकार आने से ठप्प हो गया मेडिकल कॉलेज का प्रासेस
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अमेठी का सबसे बड़ा संजय गांधी अस्पताल गांधी परिवार की देन है। संजय गांधी अस्पताल में ही इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय चल रहा है, जो प्रदेश का सबसे बड़ा नेत्र चिकित्सालय है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष को सिर्फ खोखली बातें करनी आती है, मेडिकल कॉलेज का प्रासेस काफी आगे बढ़ा था, लेकिन केंद में भाजपा सरकार आने के बाद सब ठप्प हो गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अमेठी में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा।
Published on:
27 May 2018 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
