
अमेठी के आरिफ और सारस के अनोखी दोस्ती की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इनकी दोस्ती की मिसालें दे रहे हैं।
लखनऊ भेजा गया आरिफ का सारस?
बीते एक महीने से सुर्खियों में आए आरिफ और सारस की दोस्ती में रोज नया मोड़ दिखाई दे रहा है। हाल ही में अखिलेश यादव ने लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान की एक गाड़ी का वीडियो शेयर किया है। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि उसमें सारस था की नहीं। कई लोगों का कहना है कि सारस को दूसरे शहर यानी की लखनऊ भेजा जा रहा है।
आरिफ ने सारस को किया याद, लिखा-वापस कर दो मेरे दोस्त को
शनिवार को आरिफ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक रील शेयर किया जिसमें सारस आरिफ की थाली में से खाना खा रहा है। इस रील पर उन्होंने लिखा, “Miss You Dost.” साथ ही, उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्लीज वापस कर दो मेरे दोस्त को।” इसके पहले भी उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर सारस के साथ कई रील अपलोड किया है।
Updated on:
25 Mar 2023 05:49 pm
Published on:
25 Mar 2023 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
