26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारस से दूर होने पर भावुक हुए आरिफ, लिखा-Miss You Dost

Arif-Saras Friendship: आरिफ ने अपने दोस्त सारस की याद में इंस्टा रील शेयर किया और लिखा, “प्लीज मेरे दोस्त को वापस लौटा दो।”

less than 1 minute read
Google source verification
Arif-Saras Friendship

अमेठी के आरिफ और सारस के अनोखी दोस्ती की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इनकी दोस्ती की मिसालें दे रहे हैं।

लखनऊ भेजा गया आरिफ का सारस?
बीते एक महीने से सुर्खियों में आए आरिफ और सारस की दोस्ती में रोज नया मोड़ दिखाई दे रहा है। हाल ही में अखिलेश यादव ने लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान की एक गाड़ी का वीडियो शेयर किया है। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि उसमें सारस था की नहीं। कई लोगों का कहना है कि सारस को दूसरे शहर यानी की लखनऊ भेजा जा रहा है।

आरिफ ने सारस को किया याद, लिखा-वापस कर दो मेरे दोस्त को
शनिवार को आरिफ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक रील शेयर किया जिसमें सारस आरिफ की थाली में से खाना खा रहा है। इस रील पर उन्होंने लिखा, “Miss You Dost.” साथ ही, उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्लीज वापस कर दो मेरे दोस्त को।” इसके पहले भी उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर सारस के साथ कई रील अपलोड किया है।