7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरे सारस के बस 2 काम कर देना…’ दोस्त सारस के लिए अधिकारियों से आरिफ की भावुक अपील

सारस को वन विभाग की टीम के ले जाने के बाद आरिफ ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की है।

2 min read
Google source verification
Arif Saras

सारस के साथ मोहम्मद आरिफ

अमेठी के रहने वाले आरिफ के सारस पक्षी को मंगलवार को वन विभाग की टीम ले गई है। कुछ दिन से सारस से अपनी दोस्ती के लिए चर्चा में रहे आरिफ ने इसके बाद आज अखिलेश यादव से मुलाकात की। लखनऊ में अखिलेश से मिलने के बाद उन्होंने सारस के लिए वन विभाग के अफसरों से भावुक अपील की है।


बस दाल-रोटी देते रहना और कैद ना करना
आरिफ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वन विभाग नियम के तहत सारस को ले गया है। ऐसे में उनको कोई शिकायत नहीं है। बस वो अफसरों से दो अपील करेंगे कि सारस को कैद करके ना रखें, उसको आजाद घूमने दें।

दूसरी अपील आरिफ ने सारस के खानपान के लिए की है। आरिफ ने कहा कि सारस दाल-चावल, रोटी खाता है, उसको ध्यान से अफसर ये सब देते रहें। इसके अलावा उनकी और कोई मांग नहीं है।

"हो सकता है अखिलेश यादव से मिलने की वजह से ही ले गए हों"
बुधवार दोपहर को लखनऊ के सपा कार्यालय में मंच पर अखिलेश के साथ आरिफ भी रहे। अखिलेश ने कहा कि मैं उनसे मिलने गया था, इसलिए सरकार ने उनसे सारस छीन लिया। अखिलेश के बयान पर आरिफ ने कहा कि हो सकता है अखिलेश के मिलने की वजह से ही सारस को वन विभाग ले गया हो।


क्या कोर्ट जाएंगे आरिफ?
आरिफ अपने सारस को वापस लेने के लिए क्या कोर्ट में जाएंगे? इस सवाल पर आरिफ ने स्पष्ट जवाब ना देते हुए कहा कि ये आने वाला वक्त बताएगा। आरिफ ने कहा कि अगर सारस को आजाद छोड़ दिया जाएगा तो वो खुद ही उड़कर उनके पास आ जाएगा। वो कैद है इसलिए नहीं आ पा रहा है।

यह भी पढ़ें: सारस छिनते ही सपा की शरण में आरिफ, अखिलेश ने मंच पर साथ बैठाया, आजम खान-इरफान सोलंकी के साथ लिया नाम

खूब चर्चा में रही आरिफ और सारस की दोस्ती
अमेठी के रहने वाले आरिफ हाल के दिनों में सारस पक्षी से अपनी दोस्ती के लिए चर्चा में हैं। चोटिल हालत में आरिफ को ये सारस मिला था। आरिफ ने उसकी देखभाल की तो वो आरिफ के साथ ही रहने लगा। एक महीने से ज्यादा समय सारस आरिफ के साथ ही रहा। अब वन विभाग की टीम सारस को अपने साथ ले गई।