
ashfaq murder case
अमेठी. जिले के जगदीशपुर ब्लाक के पास मंगलवार को गोली मार कर अशफाक नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में इसमें नामजद तीन आरोपियों को फरार घोषित करते हुए अमेठी पुलिस ने प्रत्येक को 25-25 हजार रुपए का ईनामिया बदमाश घोषित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक केके गहलौत ने इन फरार हत्या अरोपियों की तलाश के लिए सात टीमें गठित की हैं। इनके फोटो सहित इश्तहार आसपास के क्षेत्रों में लगवाए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने बताया कि जगदीशपुर थाना के गूंगेमऊ निवासी राजेश विक्रम सिंह उनके भाई राकेश विक्रम सिंह व इसी थाना क्षेत्र के लालीपुर मजरे हुसैनगंज कला निवासी वंशराज यादव पर 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कुल सात टीमें लगाई गई हैं।
यह है मामला
आपको बतादें कि जगदीशपुर में ब्लाक कार्यालय के पास विजया बैंक के सामने मंगलवार दोपहर दो पक्षों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं। दोपहर में बड़े गांव निवासी अशफाक पुत्र अंसार किसी काम से सफारी में सवार हो कर कस्बा आया था। वह अपने साथियों के साथ विजया बैंक के पास रुका ही था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें अशफाक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। अभी भी इलाके में तनाव को लेकर वहां बड़ी संख्या में पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात है।
दो शूटरों की हुई थी गिरफ्तारी
घटना के बाद दो शूटर गिरफ्तार कर लिए गए थे। उनके पास से दो पिस्टल, पांच कारतूस व दो लाख 47 हजार 700 रुपए बरामद हुआ था। एक की पहचान अमित चौबे निवासी दुसेपुर थाना इक्का छपरा बिहार के रूप में हुई। मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों शूटरों के साथ ही मोहनगंज थाना क्षेत्र के रामशाला निवासी सतीश कुमार उर्फ सतई व जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लालीपुर हुसैनगंज कला निवासी वंशराज यादव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जगदीशपुर के गूंगेमऊ निवासी राजेश विक्रम सिंह व उनके भाई राकेश विक्रम सिंह पर हत्या की साजिश मुकदमा दर्ज किया गया था।
Published on:
02 Feb 2018 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
