12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र का बस अड्डा किसी झील व तालाब से कम नहीं

राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र का बस अड्डा किसी झील व तालाब से कम नहीं

2 min read
Google source verification

अमेठी

image

Ruchi Sharma

Aug 19, 2018

amethi

राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र का बस अड्डा किसी झील व तालाब से कम नहीं

अमेठी. राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का बस अड्डा किसी झील व तालाब से कम नजर नहीं आता है। लाखों करोड़ों की लागत से बना मार्डन बस स्टेशन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। विकास की चर्चा गैर जनपद सहित दूसरे मुल्को में भी होती है। वजह अमेठी जनपद को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का क्षेत्र भी कहा जाता है।

यही से चुनाव लड़कर राजीव गांधी प्रधानमंत्री का ताज पहनकर कुर्सी पर आसीन हुए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में लगभग एक दर्जन से अधिक इस क्षेत्र में फैक्ट्रियां लगवाई। मुल्क व गैर मुल्क के नजरों में क्षेत्र को औद्योगिक नगरी का दर्जा दिलाया। किन्तु आज जनपद से लेकर गांव क़स्बा तक स्वर्गीय गांधी के न होने की वजह से अपने बदहाल दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।

जलभराव लोगों की बढ़ा रहा मुश्किलें


जगदीशपुर में जाम के साथ-साथ बस स्टेशन के अंदर हुआ जलभराव लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। स्टेशन के दोनों गेट पर जलभराव के चलते यात्री बस स्टेशन के अंदर जाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। जगदीशपुर में नालियों की पटाई के चलते हाइवे पर बस स्टेशन के पास थोड़ी बरसात में ही जलभराव हो जाता है। जो बरसात खत्म होने के महीनों बाद तक बना रहता है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि बस स्टेशन के दोनों गेट के साथ-साथ स्टेशन में जल भराव है। जिससे आस-पास दुर्गंध है। स्टेशन के सामने दुकानदारों का अतिक्रमण है। गेट पर पानी भरा होने के कारण यात्री स्टेशन तक कैसे पहुंचें। यात्री को अपनी यात्रा करना है इसलिए मजबूर हैं।

जलभराव से जूझ रहे यात्री


जगदीशपुर बस अड्डा जो बरसात के दिन व अन्य दिनों में भी मुसाफिरों को अपनी मुश्किल समस्याओं से रूबरू कराता है। बरसात के मौसम में यहां पर आने वाले यात्रियों को कीचड़ और जल भराव का सामना करना पड़ता है। ये कोई आम बस अड्डा नहीं बल्कि नेशनल हाइवे 56 पर बना मार्डन बस स्टेशन कहलाता है।

यहां से बनारस वाया लखनऊ कानपुर व फैज़ाबाद से रायबरेली गौरीगंज अमेठी व बाजार शुक्ल जाने के लिये बस मिलती है।यह अमेठी जनपद का जाना-माना बस अड्डा है।जो बरसात के मौसम में गन्दगी और जलभराव की भेंट चढ़ता जा रहा है।