
अमेठी. जिस अमेठी को पांच साल की कड़ी मशक्कत से संजोकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भगवामय बनाया, अब वहां योगी (CM Yogi) के मंत्री के कारण संगठन में उबाल आ गया है। दरअसल प्रभारी मंत्री व यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र (Jagdish Vidhan Sabha) में एक कांग्रेसी नेता के घर बैठकर चाय पी। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मामले से बीजेपी के युवा कार्यकर्ता आक्रोषित हैं व मंत्री को हटाने की मांग भी कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप-
आपको बता दें कि योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा अमेठी के प्रभारी मंत्री हैं। हाल ही में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेसी नेता के घर पर उन्होंने चाय पी। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फोटो फायरल होने के बाद बीजेपी युवा कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया। सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि प्रभारी मंत्री जगदीशपुर बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर ना जाकर, विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के घर जाकर चाय पी रहे हैं।
चाटुकारों से सावधान-
कार्यकर्ताओं ने ये भी लिखा कि प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा जी चाटुकारों से सावधान रहिये अभी समय है। एक कार्यकर्ता ने लिखा कि भाजपा विरोधियों के ऊपर मंत्री मेहरबान है, लेकिन कभी भी भाजपा के कार्यकर्ताओं के घर नहीं गये चाय पीने। जो व्यक्ति भाजपा का विरोध कर रहा है उसी के घर पर भाजपा से प्रभारी अमेठी मंत्री जी चाय की दावत कर रहे हैं। किसी गुनाह की सजा से इनकार नहीं पर कोई जगदीशपुर में दुर्व्यवहार करे मुझे ये स्वीकार नहीं। नाराज कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के सहारे मुख्यमंत्री योगी से शिकायत की है।
वहीं जब इस मामले पर मंत्री से उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर बात करना चाहा गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने ऐसी किसी जानकारी होने की बात से इंकार किया।
Published on:
17 Aug 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
