
Caste Discrimination against students in government school of Amethi
अमेठी. Caste Discrimination against students in government school of Amethi. अमेठी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय वनपुरवा में दलित छात्रों के साथ जाति आधार पर भेदभाव किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पर दलति छात्रों के साथ जातिगत भेदभाव का आरोप लगा है। आरोप है कि विद्यालय में सामान्य जाति के बच्चों को अलग लाइन में बैठाकर भोजन दिया जाता है और दलिता छात्रों को अलग लाइन में बिठाकर भोजन कराया जाता है। अगर कोई इसकी शिकायत कर तो प्रधानाध्यापिका दलित बच्चों की पिटाई भी करती हैं।
पुलिस में की शिकायत
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गड़ेरी गांव से दो परिवार ग्राम प्रधान विनय जायसवाल के साथ थाने पहुंच गए। ग्राम प्रधान के साथ थाने पहुंचे दलित जगनारायण व सोनू का कहना था कि उनके बच्चों के अलावा गांव के कई अन्य दलित परिवारों के बच्चे बनपुरवा में संचालित परिषदीय प्राथमिक स्कूल में पढ़ते हैं। दलित परिवारों ने आरोप लगाया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक कुसुम सोनी दलित बच्चों के साथ भेदभाव करती हैं। दोपहर के भोजन के दौरान दलित बच्चों को सामाजिक व जातीय भेदभाव के तहत अलग पंक्ति में बैठाकर भोजन परोसा जाता है। शिकायत करने पर पिटाई होती है।
पूरे प्रकरण की जांच
अमेठी के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। आरोप लगाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों के अलावा प्रधानाध्यापक का बयान लिया गया है। उधर, संग्रामपुर थाना प्रभारी अंगद सिंह ने कहा कि दलित परिवारों के थाने आने की सूचना उन्हें मिली थी, थाने पहुंचकर तहरीर में की गई शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 Sept 2021 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
