अमेठी. 2019 में होने वाले चुनाव की आहट मिलते ही दिसम्बर के ठंड भरे मौसम में सियासी पारा गर्म होने लगा है। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी की शंखनादी सभा का आगाज़ होना था। यही सुगबुगाहट क्या कम थी कि आज राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आ धमके। उन्होंने जो कहा वह इस बात की ओर इशारा था कि चुनाव जल्द ही होना है, औपचारिकताएं पूरी करने का क्रम चल रहा है। फिलहाल उन्होंने यहां जो कहा वो वोटर से लेकर राजनैतिक पार्टियों तक के लिए एक अच्छी ख़बर है।
राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम में लगाई जाएगी एफएनसी युक्त वीवीपैट-
यूपी के चीफ इलेक्शन कमिशनर एल. वेंकटेश्वर लू अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे, जहां उन्होंने अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट में बने नवीन जिला निर्वाचन कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीएम शकुंतला गौतम एवं एसपी अनुराग आर्य मौजूद रहे। इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा। ये पहली बार होने जा रहा है। वर्तमान समय में वीवीपैट की एफएनसी हो रही है। एफएनसी में बीएलके इंजीनियर्स आकर काम कर रहे हैं। इनके साथ लोकल इंजीनियर्स को भी लगाया गया है। जो मास्टर ट्रेनर्स बनेंगे, इन्हें सहयोग के लिए साथ में लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि ईवीएम का एफएनसी कर दिया गया है, वीवीपैट का एफएनसी होने के बाद राजनीतिक दलों की उपस्थिति में इसे लगाया जाएगा। पारदर्शिता के लिए निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है, ताकि जो लोगों में भ्रांति और शंका है वो दूर हो जाए।