
क्लीन अमेठी ग्रीन अमेठी’ कार्यक्रम में बोले प्रभारी मंत्री: ग्राम प्रधान के पूर्ण सहयोग के बगैर गांव का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं
अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2018 के तहत क्लीन अमेठी ग्रीन अमेठी’ कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के पूर्ण सहयोग के बगैर गांव का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं है, क्योंकि गांव की जनता के द्वारा उन्हें विकास के लिए चुना जाता है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान इस स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत सबसे पहले गांव में साफ-सफाई, आम जनता के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराते हुए फिर गांव के सम्पूर्ण विकास का संकल्प लें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांव के मुखिया के रूप में सभी ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रत्येक पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध कराते हुए हर व्यक्ति को संतृप्त करने का संकल्प लेकर जायें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से सीधा संवाद कर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में जानकारी कर लिखित में लिया ताकि निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जा सके। प्रभारी मंत्री ने ग्राम प्रधानों से कहा कि सभी अपने-अपने गांव को पाॅलीथिन मुक्त करायें। उन्होंने कहा कि हर गांव की कार्ययोजना में बेहतर सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, जलभराव होने पर निकासी की व्यवस्था, कच्ची गलियों को पक्का तथा पक्की गलियों में टूट-फूट की मरम्मत तथा गांव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं में सभी प्रकार की पेंशन, आवास, खाद्यान्न की उपलब्धता के साथ गांव का आदर्श विकास करायें। उन्होंने कहा कि जो लोग पात्रता की श्रेणी में होते हुए लाभ से वंचित रह गये हैं उनके लिए पुनः एक दिन समर्पण तथा साफ नीयत के साथ अपने गांव के हर व्यक्ति को संतृप्त करने का संकल्प लें।
Updated on:
02 Aug 2018 09:52 am
Published on:
02 Aug 2018 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
