
नामांकन में पहुंचे सीएम योगी, कहा- स्मृति को चुनकर विकास की गाथा लिखेगी अमेठी की जनता
अमेठी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नामांकन में शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अमेठी पहुंच गये हैं। लखनऊ से निकलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट करते हुए स्मृति ईरानी के जीत का दावा किया। सीएम योगी ने अमेठी की जनता को संबोधित करते हुए ट्वीट करते हुए किया है-
नमस्कार अमेठी,
मैं आज स्मृति ईरानी जी के साथ आपके बीच में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को ले कर आऊंगा। रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए मुझे विश्वास है अमेठी की जनता स्मृति ईरानी जी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी।
अमेठी में है कांटे का मुकाबला
भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी को एक बार फिर अमेठी लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी से करीब एक लाख से अधिक वोटों से हार गई थीं। इस बार अमेठी में कांटे भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
Published on:
11 Apr 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
