
अमित शाह की रैली में सत्ता की हनक के आगे उड़ी आचार संहिता की धज्जियां
अमेठी. आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती पर कुछ घंटों के लिए प्रचार की रोक लगा दी गई थी। यह उल्लंघन चुनावी भाषणों को लेकर था लेकिन आचार संहिता का उल्लंघन सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। प्रचार के दौरान सरकारी बसों पर पार्टी के सिम्बल का इस्तेमाल करना भी उल्लंघन है। अमेठी में इसी आचार संहिता की धज्जियां उड़ीं जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली में सरकारी बसों में बीजेपी सिम्बल के झंडों का इस्तेमाल किया गया।
सरकारी गाडि़यों में लगे भाजपा के झंडे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रचार के लिए अमेठी में रोड शो किया। उनके रोड शो में बाराबंकी और प्रतापगढ़ से भारी भीड़ जुटाई गई। वहीं रोड शो में परिवहन निगम की 60 से ज्यादा बसों का इस्तेमाल हुआ जिसमें सत्ता की हनक के आगे आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। रोड शो में इस्तेमाल की गई सरकारी गाड़ियों में भाजपा के झंडे लगे हुए थे। इसे पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है।
कार्यकर्ताओं ने नहीं लिया टिकट
अमेठी डिपो के परिसर मे लगभग 6 दर्जन से ज्यादा रोडवेज की बसों का इस्तेमाल किया गया। बस चालक श्रवण ने बताया कि बाराबंकी डिपो से बस लेकर आया है। एआरएम बाराबंकी के आदेश पर रैली में लगभग 70 बसें मुफ्त में लाई गईं। बस में बैठे कार्यकर्ताओं ने टिकट भी नहीं लिया। इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से इसकी शिकायत की। जबकि बीजेपी का दावा है कि यह झूठ है। बीजेपी के लोकसभा संयोजक राजेश अग्रहरि ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोल रही है। किसी भी सरकारी बस का उपयोग नहीं किया गया है।
Updated on:
04 May 2019 05:14 pm
Published on:
04 May 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
