
आक्रोशित हुए कांग्रेसियों ने स्मृति ईरानी के आवास पर चिपकाया ज्ञापन, उठाई दस मांग
अमेठी. केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के अमेठी स्थित आवास पर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने ज्ञापन चस्पा किया। कांग्रेसी पार्टी महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के मार्ग दर्शन में किसान जन जागरण कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम के लिए निकले थे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी के आवास पर ज्ञापन देने पहुंचे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'लापता सांसद मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए आधे घण्टे तक स्मृति के दरवाजे पर बैठे रहे और ज्ञापन की कापी को दरवाजे पर चिपका कर वापस आ गए। स्मृति ईरानी के नाम से चस्पा हुए इस ज्ञापन में कांग्रेसियों ने लिखा है कि प्रदेश में किसानों की स्थिति अत्यन्त खराब है। विभिन्न समस्याओं के चलते किसान खून के आंसू रो रहे हैं, उनको राहत नहीं मिल रही है। इसके अलावा आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था, किसानों का कर्ज माफ, किसानों को मुफ्त बिजली, बढ़े घरेलू गैस के दाम वापसी, किसानों के धान खरीद की अवधि बढ़ाने, नवजवानों को रोजगार से जोड़ने, छोटे मझोले दुकानदारों से व्यवसायिक दर से बिजली वसूली न होने, बढ़े खाद के दाम कम करने, डीजल पेट्रोल के दाम कम किये जाने और छोटे किसानों को कृषि यंत्र मुफ्त दिए जाने की मांग किया गया है।
Published on:
29 Feb 2020 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
