
मेहंदी का रंग भी नहीं हुआ था हल्का, शादी के 24 घंटे बाद ही हादसे में चली गई पति की जान
अमेठी. अमेठी स्थित फुरसतगंज थाना क्षेत्र में शादी कर ससुराल आई नई नवेली दुल्हन 24 घंटे के भीतर ही विधवा बन गई। 27 फरवरी को विवाह सूत्र में बंधे राधेश्याम (24) की शादी से एक दिन बाद सड़क हादसे में मत्यु हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने राधेश्याम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू मजरे सरवन निवासी राधेश्याम की बारात 27 फरवरी को उसी गांव के रहने वाले श्रीराम के घर पहुंची। यहां श्रीराम की बेटी पूजा के संग राधेश्याम का विवाह सकुशल संपन्न हुआ। शादी में सभी रस्मों को निभाया गया। ससुराल वालों ने बहू के आगमन पर पूरे रीति-रिवाज के साथ उसकास्वागत किया। विवाह की इस खुशी में पूरेपरिवार और रिश्तेदारों में खुशी की धूम थी। लेकिन शादी के अगले दिन जब राधेश्याम अपने दोस्त विंदेश के साथ रजाई और गद्दे लेने गया, तो बीच रास्ते एक वाहन ने दोनो को टक्कर मार दी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना होने के बाद आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने राधेश्याम को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान राधेश्याम की मृत्यु हो गई।
Updated on:
29 Feb 2020 04:00 pm
Published on:
29 Feb 2020 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
