25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या मामले: मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के परिवार को धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के परिवार को केस से हटने की धमकी देने वाले आरोपित को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर फैजाबाद पुलिस के हवाले किया है।

2 min read
Google source verification
Iqbal

Iqbal

अमेठी. अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के परिवार को केस से हटने की धमकी देने वाले आरोपित को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर फैजाबाद पुलिस के हवाले किया है। पकड़े गए आरोपित पर अयोध्या मामले के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी को एक पत्र के माध्यम से धमकी दी गई थी। उक्त आरोपित नें पत्र में लिखा था कि अगर उनका परिवार इस केस को नहीं छोड़ेगा, तो उन्हें इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्हें देश से बाहर निकालकर फेंक दिया जाएगा।

मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत दादरा गांव का निवासी है आरोपित-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या मामले के मुस्लिम पक्षकार इक़बाल अंसारी के घर पर बुधवार को रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिये चार पेज का लेटर मिला था। लेटर में उन्हें धमकी देते हुए अयोध्या केस से पीछे हटने के लिए कहा गया गया है। लेटर में ये भी लिखा है कि अगर वे इस केस को नहीं छोड़ते हैं, तो उन्हें देश से बाहर निकालकर फेंक दिया जायेगा। इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे। लेटर भेजने वाले व्यक्ति की पहचान सूर्य प्रकाश सिंह के रुप में हुई थी। वो अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत दादरा गांव का निवासी है।

आरोपित 1992 में रामजन्म भूमि विवाद में 2 दिन के लिए जा चुका है जेल-

एएसपी अमेठी बीसी दुबे नें जानकारी देते हुए बताया कि फैजाबाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए यहां आई थी। जहां मुसाफिरखाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी कर आरोपित को उसके पैतृक गांव दादरा से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में 50 वर्षीय सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्ष 1992 में रामजन्म भूमि विवाद में वो 2 दिन के लिए जेल जा चुका है। वर्ष 1993 तक वो विश्व हिंदू परिषद संगठन में मुसाफिरखाना में संगठन से ब्लाक अध्यक्ष था और अब संगठन में कोई पदाधिकारी नहीं है। केवल विश्व हिंदू परिषद संगठन में सदस्य है। उसने लेटर भेजने की बात स्वीकर ली है, जिस आधार पर फैजाबाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर फैजाबाद गई है।