
अमेठी में भाजपा के राज्यमंत्री सुरेश पासी के क्षेत्र का भी बुराहाल
अमेठी. राज्यमंत्री सुरेश पासी के विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर में बाजार शुकुल ब्लॉक की दो पीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी चिकित्सक के अभाव में कई दिन से बंद है। एएनएम व फार्मासिस्ट सुबह दोनों केंद्र खोलते और शाम को ताला बंद कर देते हैं।
डेढ़ लाख आबादी वाले क्षेत्र में भी नही मिल रही स्वस्थ सुविधा
बाजार शुकुल ब्लॉक क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत दो नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाए गए हैं। इनमें एक सत्थिन और दूसरा केंद्र महोना पश्चिम है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्थिन में तैनात चिकित्सक डॉ राजेंद्र प्रसाद को स्थानीय सीएचसी पर अटैच कर दिया गया है । जिससे ओपीडी में ताला बंद है। एक एएनएम व फार्मासिस्ट के सहारे अस्पताल सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुलता है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बेहाल हुआ अमेठी का स्वस्थ विभाग
उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोना का हाल बेहाल है। एक फार्मासिस्ट के भरोसे अस्पताल चल रहा है। एक साल से यहां किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं होने से मरीजों को निजी डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ रहा है। यहां न तो वार्ड ब्वॉय है न ही स्वीपर। फिर भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से निपटने का स्वांग रच रहा है। विभाग ने इसकी दयनीय हालत की ओर कभी ध्यान नहीं दिया है। परिसर में मुख्य भवन के सामने से लेकर कर्मचारी आवास तक उगी झाड़ियां विभाग के दावों की पोल खोल रही हैं। अस्पताल में फैली गंदगी व उगी झाड़ियां विभाग की उदासीनता की कहानी कह रही हैं। शाम होते ही अस्पताल में ताला बंद हो जाता है। क्षेत्र के लोगों को मजबूरन प्राइवेट चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकाार में राज्य मंत्री सुरेश पासी से स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की हैै।
फार्मासिस्ट कर रहा मरीजों का इलाज
चिकित्सक की नियुक्ति न होने से आने वाले मरीजों को देखने व दवा लिखकर देने तक का काम फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार करते हैं। सरकार ने फार्मासिस्ट को मरीज न देखने की हिदायत दी है। इसके बाद भी पालन नहीं हो रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सुशील चंद्र शुक्ला ने बताया कि दोनों स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नहीं है। इस बारे में कई बार लिखा-पढ़ी की गई है। चिकित्सक उपलब्ध होते ही व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी
Published on:
17 Dec 2021 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
