
New Weather Alert: लौट आया मानसून, दिखने लगा रौद्र रूप
New Weather Alert: आ गई खुशखबरी! लौट कर आ गया मानसून। पिछले दो तीन दिनों से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिल रही थी। ऐसे में लोग एक बार फिर से गर्मी और उमस से परेशान होते दिख रहे थे। रातों में उमस बढ़ने से लोग बेचैन थे। लेकिन, अब मानसून ने अचानक अपना रास्ता बदल लिया और फिर से यूपी के जिलों में बारिश लेकर आ गया है। आज मौसम विभाग ने मौसम का ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि आज सुबह से ही यूपी के अमेठी, एटा, फर्रुखाबाद समेत कई ऐसे जिलें हैं, जिसमें काले बादल ने डेरा डाल दिया है। ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया और लोगों को गर्मी से निजात मिली। वहीं, आज इन जिलों में बारिश की भी अच्छी संभावना है। आइए, जानते हैं आज यूपी के कौन-कौन से जिलों में बारिश की संभावना है और आने वाले 7 दिनों तक यूपी के मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
इन जिलों में होगी आज भीषण बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी में एक बार फिर से मानसून ने अपनी सक्रियता दिखाई है और बारिश की गतिविधियां एक बार फिर यूपी में देखने को मिल रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज यूपी के कांशिरामनगर, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आज इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, इन जगहों पर थोड़ी बहुत आंधी भी चलने की आशंका है। इसके अलावा यूपी के अमेठी में विभाग ने भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई है, जिसको लेकर इस जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अमेठी में आज भीषण बारिश होने की संभावना है। आज के बारिश से अमेठी का मौसम सुहावना हो जाएगा। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी पूरी संभावना है।
ऐसा रहेगा अगले एक सप्ताह का मौसम
न्यूनतम अधिकतम
28 अगस्त - 24 डिग्री सेल्सियस 33 डिग्री सेल्सियस
29 अगस्त - 26 डिग्री सेल्सियस 34 डिग्री सेल्सियस
30 अगस्त - 27 डिग्री सेल्सियस 36 डिग्री सेल्सियस
31 अगस्त - 27 डिग्री सेल्सियस 37 डिग्री सेल्सियस
01 अगस्त - 27 डिग्री सेल्सियस 37 डिग्री सेल्सियस
02 अगस्त - 28 डिग्री सेल्सियस 39 डिग्री सेल्सियस
03 अगस्त - 27 डिग्री सेल्सियस 36 डिग्री सेल्सियस
कुल मिलाकर अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। प्रदेश में तेज धूप और गर्मी बढ़ने वाली है। कहीं-कहीं थोड़ी बहुत छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं, सितंबर के पहले सप्ताह के अंत में बारिश के कुछ आसार हैं।
Published on:
29 Aug 2023 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
