
Shoe
अमेठी. अमेठी में शिक्षा के मन्दिर में खुलेआम भारतीय संस्कृति की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कार्यक्रमों में दूसरे अधिकारियों को ज्ञान की बातें बताने वाले अधिकारी खुद भारतीय संस्कृति के अज्ञान दिखे। वहीं मामले का खुलासा होने के बाद अधिकारी खुद को कैमरे की नजरों से बचाते नजर आए। पूरा मामला अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय से सटे मॉडल स्कूल पचेहरी से जुड़ा है। गौरतलब हो कि सरकार के दिशा निर्देश पर बीते शनिवार को स्कूली बच्चों के स्वेटर वितरित करने का प्रोग्राम रखा गया था। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेठी के मुख्य विकास अधिकारी राहुल सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित कार्यक्रम में मौजूद थे।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले भारतीय संस्कृति के अनुरूप माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रजव्वलित व पूजा अर्चना के बाद ही कार्यक्रम की शुरूआत होनी थी। इसी क्रम में जब कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक ने सीडीओ राहुल सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंङित को पूजा अर्चना के लिए बुलाया तो वे भारतीय संस्कृति की धज्जियां उड़ाते नजर आये। जिले को दो जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने जूता पहन कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की।
बड़ा सवाल ये है कि जिस शिक्षा के मन्दिर में बच्चों को भारतीय संस्कृति का पाठ पढाया जाता है, वही स्कूल में पढने वाले सैकड़ों बच्चों के सामने ही जिम्मेदार अधिकारी ही अपनी मर्यादा व संस्कृति कैसे भूल गये। जह अधिकारी ही ऐसे कार्य कर रहे हैं, तो बच्चे सभ्यता और संस्कृति कैसे सीखेंगे। इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
शकुंतला गौतम जिलाअधिकारी अमेठी-
वहीं जब जिलाधिकारी शकुंतला गौतम से पूछा गया तो उनका कहना है कि इस वीडियो के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। अगर ऐसा किया है तो अधिकारियों को ध्यान में रखना चाहिए था।
Updated on:
06 Jan 2018 09:38 pm
Published on:
06 Jan 2018 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
