अमेठी. जिले के अधिकारियों में हाकिम का डर नहीं रहा। इसका जीता-जागता प्रमाण सम्पूर्ण समाधान दिवस बना। जहां डीएम फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे, वहीं दूसरी ओर मातहत अधिकारी मोबाइल पर सोशल मीडिया पर मस्ती कर रहे थे और कुछ चैन की नींद सोते हुए देखे गए। बता दें कि इससे पूर्व समाधान दिवस में अमेठी तहसील में भी ऐसा ही हाल देखने को मिला था। मंगलवार को मुसाफिरखाना तहसील में डीएम डॉ. राम मनोहर मिश्र (Ram Manohar Mishra) की अध्यक्षता मे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम जनसुनवाई कर रहे थे। उनके सामने कुर्सियों पर बैठे अधिकारी उनकी बात सुनने की बजाय चैटिंग करते पाए गए। कुछ अधिकारी तो चैन की नींद ले रहे थे। ऐसे में डीएम क्या कह रहे हैं और क्या जवाब देना है मातहत इससे एकदम अंजान थे।
ये भी पढ़ें: अमेठी में औंधे मुंह गिरी शौचालय निर्माण योजना, ओडीएफ गांव में खेतों में जा रहे ग्रामीण