27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई सीटों पर ऐसे उम्मीदवार उतारे जो कांटेंगे बीजेपी का वोट: प्रियंका गांधी

- प्रियंका ने अमेठी के सलोन विधानसभा में लोगों को किया संबोधित - कहा यूपी में बीजेपी को मिलेगा तगड़ा झटका - कई सीटों पर बीजेपी का वोट काटने वाले प्रत्याशी उतारे

2 min read
Google source verification
priyanka gandhi

कई सीटों पर ऐसे उम्मीदवार उतारे जो कांटेंगे बीजेपी का वोट: प्रियंका गांधी

अमेठी. लोकसभा चुनाव अब पांचवे चरण में प्रवेश कर चुका है। भाजपा को हराने के लिए लगभग सभी सीटों पर सपा-बसपा व कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस बीच अमेठी के सलोन विधानसभा में लोगों को संबोधित कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका मिलने वाला है। कांग्रेस ने कई सीटों पर ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं, जो बीजेपी का वोट काटें।

प्रियंका ने कहा कि बीजेपी बुरी तरह हारेगी। जहां कांग्रेस मजबूत है और अन्य कैंडिडेट्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहां कांग्रेस जीतेगी। जहां कांग्रेस के उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो बीजेपी का वोट काटेंगे। बता दें कि प्रियंका गांधी कांग्रेस के प्रचार के लिए विभिन्न शहरों में रोड शो और रैलियों को संबोधित कर रही हैं। पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनने के बाद से प्रियंका यूपी में लगातार सक्रिय हैं।

खुद को मतबूत कर जनता को दबाती है बीजेपी

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा जनता को दबाकर खुद को मजबूत कर रही है ताकि इनसे प्रश्न न किया जा सके। कोई उनकी आलोचना करता है तो उसे बंद करवा देते हैं।

वंशवाद पर दिया जवाब

अक्सर वंशवाद पर कांग्रेस को घेरा जाता है। इसपर प्रियंका ने जवाब दिया कि ये कोई वंशवाद नहीं है। हर बार इनके ही परिवार को टारगेट किया जाता है। उन्होंने अमेठीवीसियों से अपील की वे जागरुक बनें। यहां की जनता को किसी ने गुमराह नहीं किया। उन्हें पता है किसे वोट देना है। जिसने काम किया है उसे ही यहां के लोग वोट देते हैं।

ये भी पढ़ें: लोगों का भाजपा के लिए प्यार देख बढ़ जाता है सपा-बसपा का बीपी: पीएम मोदी