अमेठी. जैसे जैसे 2019 का चुनाव नजदीक आ रहा है, विपक्ष के नेता भाजपा को घेरने लगे हैं। आज एक अनोखे अंदाज में सपा के नेताओं ने अमेठी में बाई पास में हुए बड़े गड्डों से जनता को हो रही समस्या को लेकर बाई पास के बीच में ही धान की रोपाई करके विरोध प्रदर्शन किया और स्मृति ईरानी को आड़े हाथो लिया।
अमेठी का बाईपास अमेठी में किये गए विकास के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। आपको बता दें कि अमेठी में बाईपास का निर्माण पूर्ववर्ती कांग्रेस के शासन काल में शुरू हुआ, पर यह पूरा नहीं हो पाया, किन्तु प्रतापगढ़ से आने वाले लोगों को यदि सुलतानपुर या मुंशीगंज जाना होता है तो वो बाईपास का उपयोग ही किया करते थे। इस बाईपास के निर्माण में इतनी घटिया निर्माण सामग्री प्रयुक्त की गई कि थोड़े ही समय में यह उखड़ने लगी और धीरे-धीरे इस बाईपास में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। आज इसकी हालात यह हो गई है कि इसमें बड़ी-बड़ी गाड़ियां समा जाती हैं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है।
सपा कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन-
पिछले कुछ दिनों में हुई बरसात के कारण अमेठी के इस बाईपास में हुए गड्ढों में पानी भर गया है जिसमें शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाइपास पहुंच कर धान की रोपाई शुरू कर दिया। जब कार्यकर्ताओं से इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में सपा के शासन काल में इसके रिपेयरिंग का बजट आया था किंतु भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने इसको बनने से मना कर दिया और कहा था कि इसको मैं एन एच से बनवाऊंगी पर अभी तक इसमें कुछ नहीं हुआ। चूंकि यह बाईपास बदहाल हो चुका है, इस पर कोई आवागमन नहीं होता है। इसलिए हम लोगों ने सोचा कि क्यों न इस पर धान की रोपाई ही कर दे।