
Amethi News: अमेठी के गौरीगंज में देर रात भीषण हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 3 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार में सवार सभी लोग अमेठी में बारात में सम्मिलित होने गौरीगंज पहुंचे थे।
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्टेट बैंक के सामने का है जहां देर रात तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकी चार लोग घायल हैं।
यह भी पढ़ें: मजाक बना जानलेवा, युवक की मौत
बरात सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के दरगापारा बबुआन गांव से गौरीगंज के विशुनदास पुर गांव आई थी। गाड़ी में सात लोग सवार थे। स्कॉर्पियो यूपी 32 एनवी 6508 जा रही थी और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी सात लोग घायल हो गए। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
29 Nov 2024 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
