
2022 विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी विचारधारा के लोगों को इकट्ठा कर रही प्रसपा: शिवपाल सिंह यादव
अमेठी. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने अमेठी पहुंचे। गौरीगंज कस्बे के रहने वाले युवा नेता मोनू यादव के घर शांति भोज में शामिल होने पहुंचे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी विचारधारा से भटके लोगों को इकट्ठा कर रही है। इस दौरान उन्होंने किसानों को प्रदर्शन को लेकर कहा कि हम किसानों के समर्थन में है और केंद्र सरकार द्वारा लाई गई किसान बिल का विरोध करते हैं। हमारा किसान नेताओ को समर्थन है और अगर कही पर भी किसान नेताओं के साथ अत्याचार हुआ तो प्रगतिशील पार्टी चुप नही बैठेगी और जेल भरो आंदोलन के साथ सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन करेगी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में हत्या, लूट, चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है और थानों में बिना पैसे लिए मुकदमा तक दर्ज नहीं हो रहा। नौकरशाही इस सरकार में नहीं है और भ्रष्टाचार पूरी तरह से बढ़ चुका है।
Published on:
13 Feb 2021 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
