कांग्रेस जहां अपनी तैयारियों में जुटा है, तो वहीं उसकी जीत का ‘जायका’ बिगाड़ने के लिए भाजपा समय-समय पर कांग्रेस पर प्रहार भी कर रही है। अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के तहत अमेठी की महिलाओं द्वारा निर्मित ‘अमेठी अचार’ की सराहना करते हुए ‘ब्रांड एंबेसडर’ के रूप में महिलाओं का मनोबल बढ़ा रही, इसकी के साथ सोशल मीडिया ट्वीटर पर भी तस्वीर पोस्ट कर महिलाओं का उत्साहवर्द्धन कर रही है।
यह है मामला- दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में ग्रामीण महिलाओं ‘अचार’ तैयार कर रही हैं जिन्हें वह बाजार में भेज रही है, हालांकि यह महिलाओं की इस तरह की मुहीम कोई नयी बात नहीं है, लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस मौके को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी को देखते हुए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ”अमेठी अचार’ एक ब्रांड जन्मा, विकसित हुआ और बढ़ रहा है, अमेठी की महिलाओं द्वारा। यह सब अप्रैल 2017 में खुले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में हो रहा है।”
वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में प्लेटर- स्किल इंडिया पविलियन वर्ल्ड में इस प्रदर्शन करने का न्यौता देते हुए लिखा, ”अमेठी पिकल्स अमेठी की महिलाओं के प्रदर्शन की क्षमता और उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शन 17-18 फरवरी 2018 को नयी दिल्ली में आयोजित होनेवाले प्लेटर- स्किल इंडिया पविलियन वर्ल्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा।”
क्या है पीएम कौशल विकास योजना- आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) की शुरूआत अप्रैल 2015 में की थी थी। यह युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए एक प्रमुख योजना है। इस योजना के अंतर्गत स्किल ट्रेनिंग पाने वाले युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक इनाम भी मिलता है। ट्रेनिंग खत्म होने पर इन युवाओं को सरकार की ओर से एक प्रमाणपत्र दिया जाता है, जो उन्हें
रोजगार पाने और अपना भविष्य संवारने में मदद करता है।