9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

अवनीश अवस्थी ने शुकुल बाजार में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification

अमेठी

image

Neeraj Patel

Jun 12, 2021

Smriti Irani

Smriti Irani inaugurated oxygen plant in amethi

अमेठी. कोरोना महामारी के बीच या उसकी लहर हलकी होने के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी के एक माह में अमेठी के तीन सरप्राईज़ दौरे ने लोगो को अचंभित कर दिया है। बिना प्रोटोकॉल और बिना किसी पूर्व सूचना के अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर स्मृति ईरानी आज पहुंची हैं। उन्होंने न सिर्फ गौरीगंज में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया बल्कि टिकरिया स्थित भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थापित पोस्ट कोविड परामर्श केन्द्र उद्घाटन किया। इसके साथ ही कई घरो में जाकर मृतक परिजनों को शोक सांत्वना व्यक्त की।

स्मृति ईरानी सुबह करीब सवा दस बजे अमेठी के जगदीशपुर कस्बे में पहुंची। उनके काफिले में महज दो गाड़ियां थीं। साथ में बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक तेजभान सिंह और उनके निजी सचिव विजय गुप्ता साथ में मौजूद थे। वो यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह के घर पहुंची, कुछ दिन पूर्व हुआ ब्लॉक प्रमुख के पिता का निधन हो गया था जहां उन्होंने शोक संवेदना प्रकट किया। वो गौरव श्रीवास्तव के घर भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची। इसके बाद स्मृति ईरानी की दो गाड़ियों का काफिला गौरीगंज मुख्यालय पर पहुंचा। यहां जिला अस्पताल में आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उन्होंने शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें - प्रदूषण रोकने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी यूपी सरकार, ऑटोमैटिक मॉनिटरिंग स्टेशन से होगी निगरानी

आदित्य बिरला ग्रुप के यूनिट हेड राजेंद्र संखेय ने बताया कि प्रॉजेक्ट 70 लाख की कीमत से तैयार हुआ है़। प्रतिदिन 100 सिलिंडर तैयार होंगे।इसके अलावा स्मृति का काफिला टिकरिया पहुंचा जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थापित पोस्ट कोविड परामर्श केन्द्र उद्घाटन किया। आदित्य बिरला ग्रुप के यूनिट हेड राजेंद्र संखेय ने उक्त अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि यह आक्सीजन प्लांट स्थापित होने में लगभग पचहत्तर लाख रुपए की लागत खर्च हुए। इस प्लांट से प्रति दिन लगभग 100 सिलेंडर आक्सीजन निर्मित होगी। जो जरूरत मंद मरीजों के प्राण बचाने के काम आएगी। इस वैश्विक महामारी में आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा जो सहयोग किया गया उससे मैं बहुत खुश हूं।