26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने करीबी नेता की हत्या के बाद अमेठी रवाना हुईं स्मृति ईरानी, बेटे ने लगाया चुनावी रंजिश का आरोप

अपने करीबी नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने अमेठी रवाना हुईं स्मृति ईरानी

less than 1 minute read
Google source verification
smriti

अपने करीबी नेता की हत्या के बाद अमेठी रवाना हुईं स्मृति ईरानी, बेटे ने लगाया चुनावी रंजिश का आरोप

अमेठी. गौरीगंज थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव मे स्मृति ईरानी के करीबी व उनके चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र सिंह की सोते समय हत्या कर दी गई। इस घटना से सनसनी फैल गई। मृतक के बेटे का आरोप है कि यह कांग्रेस समर्थकों का काम हो सकता है। मामले को संदिग्धों में हिरासत में लिया गया है। इस गंभीर मामले के वारदात की जानकारी मिलते ही अमेठी की सांसद चुनी गईं स्मृति ईरानी दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो गई हैं। वे यहां से अमेठी जाएंगी।

स्मृति के करीबी थे सुरेंद्र सिंह

पूर्व प्रधान दिवंगत सुरेंद्र सिंह के बेटे का कहना है कि उनके पिता स्मृति ईरानी के करीबी थे। वे लोकसभा चुनाव के प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। स्मृति की जीत के लिए विजय यात्रा निकाली जा रही थी, जो कि कांग्रेस नेताओं को अच्छी नहीं लगी। शायद इसलिए उऩकी हत्या कर दी गई।

flashbag.patrika.com

इस घटना के बाद से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है। पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह का प्रभाव कई गांवों में था। घटना को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। डीजीपी मुख्यालय से पूरे प्रकरण की मानिटरिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें:रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम युवक ने दी जान, बेटों ने कहा मानसिक रूप से थे प्रताड़ित