
Smriti Irani Meeting with Officers in Amethi
अमेठी.Smriti Irani Meeting with Officers in Amethi. सांसद स्मृति ईरानी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ बैठ कर कोविड की तीसरी लहार को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा और अधिकारियों को कोविड की तीसरी लहर से बचाव के निर्देश दिएं। उन्होंने कहा, 'अगर तीसरी लहर दस्तक देती है तो अधिकारीयों के स्तर पर क्या तैयारियां है इस के संदर्भ में अमेठी जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई टेंगी से लेकर स्वच्छता अभियान तक हमारा यह संकल्प है। जनता जनार्दन के मध्य में विषयों को हम जो निगरानी समिति है ग्राम पंचायत में उन के माध्यम से जनता के मध्य में पहुंचाने का है।' विशेषता बच्चों के संरक्षण के लिए जिलाधिकारी की टीम ने जो तैयारी की है। उसकी समीक्षा भी की उस के संदर्भ में सुझाव भी दिए।
Published on:
06 Sept 2021 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
