24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मृति का राहुल से सवाल- क्या कांग्रेस सरकार की अडानी-अंबानी की कंपनियों से मिलीभगत थी?

अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘अडानी-अंबानी’ बयान पर निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification
smriti_1.jpg

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची थीं। उन्होंने भाजपा कार्यालय में मौजूद अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के लाल किले से कहा, ''पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी-अडानी की सरकार है।” इस पर स्मृति ईरानी ने हमला करते हुए राहुल गांधी से सवाल पूछा है।

स्मृति का राहुल पर वार
स्मृति ईरानी ने कहा, “राहुल गांधी अपने जिम्मेदारी को समझें। कई प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार रही है, जहां अडानी और अंबानी की कंपनियां काम करती हैं। जब राहुल खुद मंच से बोल रहे हैं, तो क्या इन कंपनियों की उनकी सरकार से मिलीभगत थी। इसका जवाब राहुल गांधी कब देंगे?”

यह भी पढ़ें: मुस्लिम धर्म गुरु बोले- RSS से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं

अमेठी की जनता को लाखों की सौगात
सांसद स्मृति ईरानी ने करीब एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने एक करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में सिंहपुर ब्लॉक के खारा गांव में 46 लाख से बने बायोगैस पावर जनरेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। 10 ATM हेल्थ मशीन जनता को सौंपा।

साथ ही, संग्रामपुर ब्लाक के भौसिंहपुर गांव में 32 लाख से बने प्लास्टिक कचरा प्रवंधन केंद्र का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की चाबियां भी लोगों को सौंपी।