
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
UP News: दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आई केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां ट्रामा सेंटर में बोइंग कंपनी की ओर से लगाई गई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया। मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा है। स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी में गांधी परिवार मोदी और योगी के राज का विरोध करता है। मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या गांधी परिवार को लगता है कि अमेठी के लोग उनका लाभ लेना छोड़ देंगे सिर्फ इसलिए कि गांधी परिवार पनपता रहे। स्मृति ने कहा कि "लोकतंत्र में सभी को कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार है। लेकिन, मैं आज पूछती हूं जिन्होंने जब अमेठी छोड़ा तब अमेठी के बाद दक्षिण में जाकर अमेठी के नागरिकों के बारे में जिस प्रकार अभद्र टिप्पणी की कि हमारे लोगों का विवेक मर चुका है, जो लोग वोटर को राक्षस कहते हैं।"
भागने का इतिहास उनका रहा है; स्मृति ईरानी
उन्होंने आगे कहा कि "आपको लगता है कि अमेठी की सम्मानित जनता ऐसे लोगों को स्वीकार करेगी। मैं पिछले 10 वर्षों में अमेठी के एक-एक गांव के गली जाकर जितना लोगों को समझा है, अमेठी अपने आत्म सम्मान से कभी भी समझौता नहीं करेगी।" दो जगह से चुनाव लड़ने को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो जवाब में स्मृति ने कहा कि वह अपनी पार्टी के मालिक हैं मैं अपनी पार्टी की कार्यकर्ता हूं। भागने का इतिहास उनका रहा है मेरा नहीं रहा है। उन्होंने यहां दस छोटी बड़ी औद्योगिक इकाइयों का शुभारंभ किया।
Published on:
25 Aug 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
