
amethi
अमेठी जिले में लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर निहालगढ़ के पास आई तकनीकी कमी से दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर एक इंजन में तकनीकी दिक्कत आ गई। जिस पर इंजन को धक्का देकर स्टेशन लाया गया।
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो निहालगढ़ स्टेशन के पहले का है। इंजन में तकनीकी कमी आने के बाद कर्मियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह धक्का देकर कोच को स्टेशन पहुंचाया गया।
स्टेशन पहुंचने के बाद इंजन को भेजने के लिए दूसरे इंजन की डिमांड की गई है। इस मामले में कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। अमेठी स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है।
Updated on:
22 Mar 2024 07:36 pm
Published on:
22 Mar 2024 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
