18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीदों को आखिरी अलविदा के वक्त नम हुई आंखें, योगी के मंत्री ने कही बड़ी बात

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर 14 फरवरी को हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

less than 1 minute read
Google source verification
pulwama attack

शहीदों को आखिरी अलविदा के वक्त नम हुई आंखें, योगी के मंत्री ने कही बड़ी बात

अमेठी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर 14 फरवरी को हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों को श्रदधांजलि दी गई। अमेठी में कैंडिल मार्च निकाला गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगो ने हिस्सा लिया और मौन विरोध जताया। इस दौरान भाजपा नेता राजेश मसाला ने कहा कि आज नगर का संपूर्ण समाज और समाज का हर वर्ग इस दुख की घड़ी में उन शहीद परिवारों से अपनी संवेदना को जोड़ रहा है।

आतंकवादियों को मिले मुंहतोड़ जवाब

राजेश मसाला ने कहा कि जनता की देश के प्रधानमंत्री से यह अपील है कि पाकिस्तान को और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब मिले और देश के वीर शहीदों को सम्मान मिले। इसी के लिए समाज का हर वर्ग हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक साथ हैं और यह जता देना चाहते हैं कि पाकिस्तान तेरा नाम ओ निशान इस दुनिया से मिट, तूने अपनी आदत न सुधारी तो वीर जवानों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान। उन्होंने कहा कि सरकार से यह मांग है कि आतंकवादी और आतंकवादियों का पोषण करने वाले और उनके समर्थकों के साथ आतंकवादियों जैसा सलूक होना चाहिए। देश सर्वोपरि है देश सबसे ऊपर है देश के आगे कोई नहीं है।