
Two youths died on spot in a road accident
अमेठी. जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रकापुर गांव के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें में बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए घायलों को रिफर कर दिया और वहीं तीन घायलों में एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
दरअसल, सोमवार देर शाम दो अलग-अलग बाइक पर सवार पांच युवक तेज स्पीड से लखनऊ वाराणसी हाइवे पर जा रहे थे कि अचानक एकाएक दोनों बाइकों की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार पांचों बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दौड़कर सभी घायलों को उठाया और प्राइवेट गाड़ियों पर लादकर सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है।
एक अन्य घायल की नहीं हो सकी पहचान
डाक्टरों के अनुसार तीन घायलों में एक की हालत नाजुक है। मृतकों की पहचान अरविंद पुत्र राम बरन निवासी पूरब गांव जगदीशपुर और दिलशाद पुत्र मोहम्मद आलम निवासी गाईमऊ जगदीशपुर के रुप में हुई है। जबकि घायल महताब आलम पुत्र मोहम्मद आलम, जीशान पुत्र मुफीस निवासी जैनबगंज थाना जगदीशपुर के रुप में पहचान हुई है। एक अन्य घायल की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार दिलशाद अपने भाई और एक अन्य के साथ एक बाइक से थाना बाजार शुकुल के मरदानपुर से गाईमुऊ जा रहा था।
Published on:
25 May 2021 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
