6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भतीजे ने सगे चाचा की लाठी से पीट पीटकर की हत्या, मचा कोहराम

भतीजे ने अपने सगे चाचा को अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी से पीट पीटकर जान से मार डाला।

2 min read
Google source verification
uncle murdered by nephew in amethi up news

भतीजे ने सगे चाचा की लाठी से पीट पीटकर की हत्या, मचा कोहराम

अमेठी. जनपद में रिस्ते को शर्मसार करने की मामला सामने आया है जहां एक भतीजे ने अपने सगे चाचा को मौत के घाट उतारा दिया। चाचा का कसूर सिर्फ इतना था कि उनके मवेसी भतीजे के खेत में पहुंच गए थे। जिससे भतीजा आग बबूला हो गया और चाचा पर लाठी और डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे उनको अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत ही गई।

मातम मना रहे लोग

इन रोती बिलखती महिलाओं सहित सभ लोग हुई मौत पर मातम मना रहे हैं। इन महिलाओं में वो भी महिलाएं है जिनके सर से पिता का साया उठ गया है। जिनके मांग का सिंदूर मिट गया है। दरअसल हुआ ये है कि आज मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सरवन पुर गांव मे खेत में मवेशी घुस जाने से विवाद उभरा तो जान लेवा साबित हो गया।

चाचा को पीट पीट कर मार डाला

आपको बता दें कि सरवन पुर गांव के रहने वाले राम नरेश वर्मा अपने खेत में बैल से जोताई कर रहे थे। उसी बगल में राजेश वर्मा का भी खेत था। जिसमें धान रोपाई के लिए धान की बीज बोये गए थे। जिसमें उनके चाचा रामनरेश के बैल घुस गए तो भतीजे से कहा सुनी हो गई तो दबंग भतीजे ने अपने चाचा को धमकी देते हुए घर आ गया। उसके बाद अपने कुछ साथियों को बुलाकर चाचा के घर पहुंचने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही अपने बैलो के साथ राम नरेश अपने घर पहुंचने ही वाले थे कि दबंग भतीजे ने अपने साथियों के साथ अपने चाचा पर हमला कर दिया। लाठी डंडो और पत्थर से अपने चाचा को पीट पीट कर मार डाला।

खेत में मवेशी हल जाने को लेक हुआ विवाद

मृतक की पत्नी की मानें तो आए दिन वो हमारे पति और बेटे को जान से मारने की धमकी देता रहता था। इसके पहले भी वो हम लोगों को एक बार और मार है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि खेत में मवेशी हल जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें राम नरेश नाम के व्यकि की मौत हो गई है। अभी तहरीर नहीं मिली है, मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।