6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका ने दूल्हे की जमकर की पिटाई, करने जा रहा था यह काम, जानकर रह जाएंगे हैरान

प्रेमिका ने दूल्हे की जमकर की पिटाई की क्योंकि प्रेमी दूसरी शादी करने जा रहा था।

3 min read
Google source verification
premika beaten dulha in banda up news

प्रेमिका ने दूल्हे की जमकर की पिटाई, करने जा रहा था यह काम, जानकर रह जाएंगे हैरान

बांदा. जनपद के महेश्वरी देवी मंदिर में देर शाम बारात निकासी की रस्मों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब एक पचीस वर्षीय युवती दूल्हे को अपना बॉयफ्रेंड बताकर उस पर लात घूंसों से मारने लगी। वहां मौजूद दूल्हा पक्ष के लोग और पुजारी जब तक कुछ समझ पाते प्रेमिका ने शादी का सेहरा फाड़ फेंका और शादी के विशेष कपड़े तहस नहस कर दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी। सरेआम हुई इस फजीहत के बाद दूल्हा वहां से रफूचक्कर हो गया और प्रेमिका सीधे कोतवाली जा पहुंची। फिलहाल प्रेमिका की तहरीर पर पुलिस ने धारा 313, 494 और 495 के तहत बांदा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर शादी रुकवा दी है।

यह है पूरा मामला

दरअसल मामला यह है कि 25 वर्षीय युवती मनु सिंह बांदा शहर के क्योटरा मोहल्ले के मुक्तिधाम के पास रहती है। इसका लगभग पिछले 7 वर्षो से शहर के नुनीहा माहौल मोहल्ले के रहने वाले 24 वर्षीय शिवम तिवारी से अफेयर चल रहा था और वह अब तक उसके साथ "लिव इन रिलेशनशिप" में रह रही थी, लेकिन आज जब उसे पता चला कि उसके प्रेमी का विवाह मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में तय हुआ है और आज बारात जानी है। तो वह यह बर्दाश्त न कर सकी और जैसे ही शादी की रस्म पूरी करने दूल्हा मंदिर पहुंचा ही था कि तभी शादी की रस्म रुकवाने वो भी मंदिर पहुंच गई। मंदिर में बारात निकासी की रस्में हो रही थीं, तभी प्रेमिका मनु सिंह ने गुस्से में दूल्हे का सेहरा उतार फेंका और शादी के पायजामे को फाड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी, अपनी फजीहत से हैरान दूल्हा वहां से किसी तरह भाग निकला।

आईपीसी के तहत 313, 454 और 455 धारा का मुक़दमा दर्ज

सूचना मिलते ही मंदिर के चंद कदम दूर स्थापित बालखण्डी नाका चौकी की पुलिस वहां पहुंच गई व प्रेमिका को चौकी ले गई। इसके बाद उसे शहर कोतवाली पहुंचा दिया। जहां प्रेमिका की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे के विरुद्ध आईपीसी के तहत 313, 454 और 455 धारा का मुक़दमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस दूल्हे के घर पहुंची जिस पर दूल्हा बारात लेकर मध्य प्रदेश के चंदला के लिए रवाना हो चुका था। पुलिस ने दूल्हे के पिता को फ़ोन कर शहर के 18 किलोमीटर दूर पहुंची बारात को चौकी बुलवा लिया। जिस पर दूल्हे का पिता बबलू तिवारी अपने परिजनों के साथ चौकी पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने दोनों पछो से पूछताछ शुरू कर दी व सच्चाई का पता लगाने में जुट गई। इसके साथ ही इस शादी को जांच पूरी होने तक रुकवा दिया है।

7 साल से "लिव इन रिलेसनशिप" में रह रहे थे दोनों

प्रेमिका मनु सिंह ने बताया की शुभम तिवारी से वह शादी कर चुकी है व 7 साल से हम दोनों "लिव इन रिलेसनशिप" में रहते चले आ रहे हैं। आज मुझे पता चला की शुभम शादी कर रहा है व निकासी के लिए महेश्वरी देवी मंदिर पहुंच रहा है तभी मैं मंदिर पहुंची व दूल्हे का सेहरा उतार फेंका और शादी के पायजामे को फाड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी। मनु सिंह ने कहा की उसने मुझे धोखा दिया है। मैं इस शादी को रुकवाकर उससे सार्वजनिक तौर पर शादी करना चाहती हूं। इस मामले में लड़के के पिता का कहना है की इस लड़की का भाई मेरे लड़के के घर में काम करता था। इन लोगों ने मेरे लड़के का बहुत पैसा खाया है, ये लड़की एक बार गुंडों से मेरे लड़के को पिटवा भी चुकी है। जब मुझे इसकी जानकारी हुई थी, तो मैंने अपने लड़के को काबू में कर लिया था और फिर आज लड़की ने मंदिर में मारपीट व हंगामा किया है।

मामले की हो रही जांच

वहीं इस मामले में सीओ सिटी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की एक लड़की ने अपने प्रेमी को शादी से पहले निकासी के वक़्त मंदिर में मारा पीटा है व दूल्हे को अपना पति बताया है। लड़की की तहरीर पर लड़के के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है तथा शादी रुकवा दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।