
'दीदी आपके द्वार' कार्यक्रम में पहुंची स्मृति ईरानी, करेंगी कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
अमेठी. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार को एक दिवसीय अमेठी दौैरे पर रहीं। वह लखनऊ से सड़क मार्ग के जरिये सलोन विधानसभा क्षेत्र के कांटा गांव पहुंची। यहां विद्यालय में वृक्षारोपण करने के बाद उन्होंने 'दीदी आपके द्वार' कार्यक्रम में शिरकत की। स्मृति ने लोगों की समस्याएं सुनीं व जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिए। स्मृति के साथ राज्य मंत्री सुरेस पासी भी मौजूद रहे।
इस दौरे के बाद वे अमेठी स्थित जगदीशपुर विधानसभा के कठैरा गांव पहुंची। यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय व फायर स्टेशन की आधारसिला रखने के साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन किया और पार्टी कार्यालय पर भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
जनलकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची स्मृति ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। वहीं पर हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत चयनित 201 जोड़ों में से 21 को आशीर्वाद देंगी। इसके बाद गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में श्याम प्रसाद मुखर्जी की याद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और जनसंघ के जमाने से पार्टी के कार्यकर्ता रहे विरिष्ठजनों को सम्मानित करेंगी।
Published on:
06 Jul 2019 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
