‘मैं कागज लाना शुरू कर दूं’…केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने DIOS को फोन पर लगाई फटकार
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। 29 दिसंबर को एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षकों के एक समूह ने उनसे संपर्क किया। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बकाया वेतन न मिलने की शिकायत डीआईओएस से की। इसके बाद स्मृति ईरानी ने डीआईओएस को फोन किया और उनसे बकाया राशि का भुगतान करने की अपील की। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।