16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेठी में बनेगा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आशियाना, 22 को होगी रजिस्ट्री, जानें कितनी है कीमत

कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ में सेंध लगाने के बाद अमेठी में केंद्रीय कपड़ा मंत्री व जिले की सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपना आशियाना बनाएंगी

2 min read
Google source verification
अमेठी में बनेगा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आशियाना, 22 को होगी रजिस्ट्री, जानें कितनी है कीमत

अमेठी में बनेगा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आशियाना, 22 को होगी रजिस्ट्री, जानें कितनी है कीमत

अमेठी. कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ में सेंध लगाने के बाद अमेठी में केंद्रीय कपड़ा मंत्री व जिले की सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपना आशियाना बनाएंगी। जिला मुख्यालय गौरीगंज के करीब सांसद के स्थायी आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाने की तैयारी चल रही है। 22 फरवरी को भूमि की रजिस्ट्री होगी। इस दौरान स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगी। स्मृति का आवास बनाने के लिए जिस भूमि का सौदा किया गया है वह शहर से तीन किलोमीटर दूर स्थित सराय भागमानी ग्राम पंचायत में है। यह भूमि टांडा-बांदा हाइवे से पूरे रोहिणी पांडेय गांव के पास से टिकरिया-मेदन मवई मार्ग के लिए जाने वाली सड़क पर बंद पड़े मदर डेयरी प्रोजेक्ट के सामने स्थित है। भूमि का कुल रकबा करीब 11 बिस्वा है।

22 फरवरी को रजिस्ट्री

भू-स्वामी फूलमती के पुत्र गया प्रसाद पांडेय के अनुसार, गाटा संख्या दो स्थित 11 बिस्वा भूमि के लिए उन्हें 12.9 लाख रुपये मिलने हैं। इसमें से कुछ पैसा उन्हें एडवांस मिल चुका है। भूमि की रजिस्ट्री 22 फरवरी की दोपहर 12 बजे एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहीं केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय में होगी। भूमि की डीड तैयार हो चुकी है। तैयार डीड में क्रेता के रूप में स्मृति ईरानी तो विक्रेता के रूप में फूलमती का नाम दर्ज है।

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी 2014 में करीब एक लाख वोटों से राहुल गांधी से हार गई थीं। मगर इसके बाद भी उनकी अमेठी में सक्रियता लगातार बनी हुई थी। यही वजह है कि 2019 में यहां के लोगों ने उन्हें दीदी के रूप में चुना। कई बार अमेठी दौरे पर आने के दौरान स्थायी निवास न होने पर उन्हें अकसर किराए के मकान में निवास करना पड़ता था। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ने गौरीगंज के जामो रोड पर कलेक्ट्रेट के करीब एक मकान किराए पर ले रखा था। बाद में उन्होंने उसी मकान को आवास के साथ सांसद का कैंप कार्यालय बना दिया। सांसद बनने के बाद स्मृति ने अमेठी में किसी गेस्ट हाउस के बजाय अपने इसी आवास पर रुकना सही समझा और यहीं उनका कैंप कार्यालय भी चलता रहा। अब यहां उनका अलग आवास बनेगा जो कि उनका स्थायी निवास होगा। इस कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: मासूम के अपहरण में गिरफ्तार हुई महिला पुलिसकर्मी, सहकर्मियों ने कहा नहीं हुआ आश्चर्य, थाने में सब बनाते थे उससे दूरी

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा ना न्यू थीम सॉन्ग लॉन्च, ‘नई हवा है-नई सपा है', देखें वीडियो