22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP news: अमेठी में स्कूल वैन में लगी भीषड़ आग, आठ छात्र घायल

Amethi News: अमेठी में स्कूल वैन भीषड़ आग की चपेट में आ गई। जिसमें 8 बच्चे चपेट में आ गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Amethi News

Amethi News

अमेठी में बुधवार को स्कूल वैन में भीषड़ आग लगने से दो छात्र झुलस गए। छह अन्य बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं। घटाना अमेठी के संग्रामपुर थाना इलाके की है। आज सुबह एक प्राइवेट स्कूल की वैन बच्चों को लेने उनके घर पहुंची जैसे ही बच्चों को बैठाकर विद्यालय के लिए निकलने लगी तभी वैन में धमाका हो गया, जिसके बाद गाड़ी धू धूकर जलने लगी। हादसे के वक्त स्कूली वैन में 13 बच्चे सवार थे।

सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि सभी आठ छात्र खतरे से बाहर हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वैन का रेडिएटर फट गया, जिससे आग लग गई। वैन खराब स्थिति में थी और उसमें अग्नि सुरक्षा के सभी बुनियादी मानकों का अभाव था। हम जांच कर रहे हैं और गाड़ी चालक तथा अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस घटना में जख्मी बच्चों के माता - पिता ने स्कूल मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है।