
जब होटलों पर पुलिस ने की छापेमारी, तो इस हालत में मिले तीन कपल्स, और फिर...
अमेठी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में जो तस्वीर देखने को मिली वो बेहद शर्मनाक थी। यहां अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में अनैतिक कृत्य करने वाले तीन कपल्स गिरफ्तार किए गए हैं। मुखबिर द्वारा दो चार दिन पहले सूचना मिल रही थी। कस्बे के कुछ होटलों में अनैतिक कृत्य कराए जा रहे हैं।
कमरे से मिली आपत्तिजनक वस्तुएं
जब होटलों में छापेमारी की गई। रेलवे स्टेशन के पास शिव मंगल तिवारी गेस्ट हाउस के तीन कमरों से अलग अलग तीन कपल्स मिले हैं। जो वहां रहने का कोई औचित्य नही बता सके। कमरे में भी कुछ आपत्तिजनक वस्तुए मिली हैं जो अनैतिक व्यापार की ओर इशारा कर रही हैं। तीनों कपल्स, गेस्ट हाउस के मालिक और मैनेजर को कस्टडी में लिया गया है।
गौरतलब हो कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र में में सोमवार को पुलिस ने ताबड़तोड़ आधा दर्जन होटलों पर छापेमारी की। छापेमारी में जो तस्वीर देखने को मिली वो बेहद शर्मनाक थी। एक होटल और एक गेस्ट हाउस से अनैतिक कृत्य करने वाले कपल्स गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि पुलिस ने गेस्ट हाउस के मामले को तो उजागर कर दिया लेकिन होटल पर्ल कॉन्टिनेंटल को हजम कर गई। जबकि यहां का जो वीडियो सामने आया है उसमें खुले तौर पर कपल्स पकड़े गए थे।
गेस्ट हाउस के तीन कमरों से मिले कपल्स
इस मामले पर सीएओ अमेठी पीयूष कांत ने बताया कि मुखबिर द्वारा दो चार दिन पहले सूचना मिल रही थी के कस्बे के कुछ होटलों में अनैतिक कृत्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में होटलों में छापेमारी की गई। रेलवे स्टेशन के पास शिव मंगल तिवारी गेस्ट हाउस के तीन कमरों से अलग-अलग तीन कपल्स मिले हैं। जो वहां रहने का कोई औचित्य नहीं बता सके। कमरे में भी कुछ आपत्तिजनक वस्तुए मिली हैं जो अनैतिक व्यापार की ओर इशारा कर रही हैं। तीनों कपल्स, गेस्ट हाउस के मालिक और मैनेजर को कस्टडी में लिया गया है।
Published on:
22 Jul 2019 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
